दोस्तों 2020 मे zomato का शेयर 50 रुपये पे पहुंच गया था और केवल शेयर ही नहीं बल्कि कंपनी की भी हालत खराब होती जा रही थी लेकिन आज वही शेयर 130 रुपये से भी ऊपर कैसे पहुंच गया तो आखिर 2023 मे कंपनी ने ऐसा क्या किया जिसने कंपनी की तस्वीर ही बदल के रख दी || तो चलिए जानते है की zomato ने ऐसा क्या किया जिससे कंपनी ना ही केवल डूबते बची बल्कि पहली बार कंपनी ने प्रॉफिट भी कमाया ||
Zomato कंपनी के बारे मे जान लेते है
Zomato शेयर जुलाई 2021 मे 800 करोड़ रुपये के लॉस के साथ शेयर मार्केट मे लिस्ट हुआ था, 2020 मे भी कंपनी को 2400 करोड़ का लॉस हुआ था और उससे पहले भी कंपनी हमेशा लॉस मे ही रही थी इसके बावजूद जब कंपनी शेयर मार्केट मे लिस्ट हुई थी तो अपने IPO प्राइस ( 76 रुपये ) से 51% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई थी और इसका लिस्टिंग प्राइस 115 रुपये था लेकिन इसके बाद शेयर मे लगातार गिरावट ही आती गयी और एक साल मे शेयर 60 रुपये तक आ गया था ||
कंपनी के लगातार लॉस से जुलाई 2022 मे जब प्रि ipo इन्वेस्टर का लोकिंग पीरियड भी ख़तम हो गया और तब इन्वेस्टर्स ने भी शेयर सेल करना स्टार्ट कर दिए जिससे की शेयर और नीचे गिरने लगा और शेयर 50 रुपये के प्राइस पर पहुंच गया और कंपनी के लॉस भी बढ़ते ही जा रहे थे और कंपनी से इन्वेस्टर्स का भरोसा भी ख़त्म होता जा रहा था ||
लेकिन उसके बाद जून 2023 के क्वार्टर मे कंपनी ने पहली बार अपने लॉस से निकलकर 2 करोड़ का प्रॉफिट बूक किया बस यही से कंपनी ने वापसी करनी स्टार्ट कर दी और ZOMATO का शेयर लगातार बढ़ता चला गया ||
लेकिन कैसे कंपनी ने 1 साल से भी कम समय मे इतने लॉस को ना केवल कम करा बल्कि कंपनी को प्रॉफिट मे भी लेके आये || चलिए जानते है कंपनी ने कैसे कदम उठा के गिरती हुई कंपनी को उठाया ||
1- GOLD MEMBERSHIP
कंपनी ने gold membership स्टार्ट करी हालांकि ये कंपनी पहले भी स्टार्ट करके बंद कर चुकी थी लेकिम जनवरी 2023 मे इसे दुबारा स्टार्ट किया गया जिससे की zomato के कस्टमर और बढ़ गए और आर्डर भी ज्यादा रिपीट होने लगे और zomato का रेस्टोरेंट से कमिशन भी बढ़ने लग गया ||
2- प्लेटफार्म फी लगाना स्टार्ट
Zomato ने हर आर्डर पे प्लेटफार्म फी लगानी स्टार्ट करदी जोकि 2 से 5 रुपये के बीच मे लगने लगी जिससे की zomato की इनकम बहुत बढ़ने लगी ||
3- छोटे शहरो मे बिज़नेस ख़त्म किये
जनवरी 2023 मे Zomato ने 225 छोटे शहरो मे अपने ऑपरेशन बंद कर दिये जहाँ से जोमाटो को कम कमाई हो रही थी और लॉस ज्यादा हो रहा था जहाँ कंपनी को लॉस को ख़तम करने मे भी काफ़ी समय लग जाता ||
4- बड़े कस्टमर पर ज्यादा फोकस
Zomato Hyperpure के जरिये रेस्टोरेंट को RAW मटेरियल भी सप्लाई करता है और zomato ने इसमें मिनिमम ( कमसे कम ) आर्डर का दायरा बढ़ा दिया जिससे कस्टमर को छोटे रेस्टोरेंट को कम सप्लाई का लॉस भी ख़तम हो गया और बड़े रेस्टोरेंट से भी आर्डर ज्यादा वैल्यू के आने लगे जिससे zomato के सेल और मार्जिन दोनों बढ़ने लगे ||
इस तरह zomato ने कई अच्छे कदम उठाकर लॉस मेकिंग और गिरते शेयर को फिर से खड़ा कर दिया ||