दोस्तों इस कंपनी के शहर ने अपने निवेशको को हमेशा ही मुनाफा बना करके दिया है और अगर बात करें पिछले 5 वर्षों की तो इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशको को 1000% का रिटर्न भी बना करके दिया है और पिछले 1 साल में 97% का रिटर्न कंपनी ने अपने निवेशकों को बना करके दिया है इस स्टॉक का नाम है वरुण बेवरेजेस लिमिटेड VARUN BEVRAGE LIMITED || तो चलिए जानते हैं तीन कारण जो इस कंपनी को इतना मजबूत बनाते हैं, और क्यों हमें इस कंपनी के शेयर में आगे भी इन्वेस्ट करना चाहिए इसके अलावा यह भी जानते हैं कि वरुण बेवरेजेस लिमिटेड कंपनी आखिर क्या काम करती है और इस काम का भविष्य में कितना स्कोप है ||
Varun Bevrages limited
वरुण बेवरेजेस लिमिटेड पूरे भारत में पेप्सिको PEPSICO की फ्रेंचाइजी ओनर करती है यह मिरिंडा, ट्रॉपिकना, पेप्सी के सभी ब्रांड मैन्युफैक्चरर और डिस्ट्रीब्यूटर का काम भी देखती है यही नहीं इसके अलावा LAYS, Cheetos जैसे स्नेक्स का भी डिस्ट्रीब्यूशन जिनका की मार्केट में जबरदस्त डिमांड है और आगे भी बढ़ती ही जा रही है इसके अलावा कंपनी अपने प्लांट को लगातार बढाती जा रही है और दूसरी एनर्जी ड्रिंक्स जैसे स्टिंग और अदर डेरी प्रोडक्ट का भी मैन्युफैक्चरिंग करती जा रही है जिससे कि भविष्य में इसकी मांग और बढ़ती जाएगी ||
तो चलिए अब जानते हैं तीन कारण जिससे कि यह कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करना चाइये
1- सेल एंव प्रॉफिट मे लगातार वृद्धि
वरुण बेवरेजेस लिमिटेड में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा कारण है कि कंपनी ने पिछले कई सालों से लगातार 38% की इनकम ( सेल ) में ग्रोथ करी है और 69% हर साल अपने प्रॉफिट में बढ़ोतरी करती जा रही है जिससे कि इस कंपनी पर और भी भरोसा बढ़ जाता है और भविष्य में अच्छे मुनाफे की उम्मीद बनी रहती है ||
2- ज़बरदस्त मांग ( डिमांड ) वाले प्रोडक्ट्स
कंपनी पेप्सिको की फ्रेंचाइजी ऑन करती है जो कि पूरे भारत में पेप्सी के प्रोडक्ट बनाती है और उसका डिस्ट्रीब्यूशन करती है जो कि हमेशा से ही डिमांड में रहे हैं यही नहीं कंपनी ली के प्रोडक्ट भी डिस्ट्रीब्यूशन देखी है जो की मार्केट में भारी डिमांड में रहे हैं और आगे भी रहेंगे जिससे कि इस कंपनी की सेल ग्रोथ आगे भी होती रहेगी और कंपनी दूसरी एनर्जी ड्रिंक्स जैसे स्टिंग और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स में भी इन्वेस्ट कर रही है ||
3- प्रोडक्शन एवं प्लांट मे लगातार निवेश
कंपनी लगातार अपने प्लांट को बढ़ा रही है और अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को और बड़ाती जा रही है जिससे कि कंपनी की सेल हर वर्ष बढ़ती जा रही है ||