अगर आप भी अपने छोटे-बड़े खर्च यूपीआई ट्रांजैक्शन के द्वारा करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि सरकार ने 1 जनवरी 2024 नए साल से यूपीआई के ट्रांजैक्शन में पांच बड़े बदलाव किए हैं तो चलिए एक-एक करके जानते हैं क्या यूपीआई ट्रांजैक्शन में बदलाव आए हैं
1- यूपीआई UPI ट्रांजैक्शन में अब लगेंगे 4 घंटे
अगर अब आप किसी नए UPI धारक को ₹2000 से ऊपर की पेमेंट करते हैं तो उसे ट्रांजैक्शन को पूरा होने में 4 घंटे लगेंगे जबकि पहले किसी भी नए धारक को या पुराने धारक को पेमेंट करते थे तो वह तुरंत ही दूसरे के UPI अकाउंट मे क्रेडिट हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है अब इसमें एक बड़ा परिवर्तन किया गया है कि जो भी आप ₹2000 से ऊपर के ट्रांजैक्शन करेंगे उसे पहली बार उस ट्रांजैक्शन को पूरा होने के लिए कम से कम 4 घंटे का समय लगेगा, लेकिन इसमें आप उस समय के दौरान 4 घंटे के भीतर उसको या तो वापसी CANCEL या उसमे बदलाव ( Modify ) कर सकते हैं ||
2- यूपीआई UPI लिमिट 1 लाख से बढ़कर 5 लाख
1 जनवरी 2024 से हम किसी दूसरे यूपीआई ट्रांजैक्शन में अब एक लाख (1,00,000) से बढ़कर ₹500000 तक का ट्रांजैक्शन 24 घंटे के भीतर कर सकते हैं जो कि इससे पहले सिर्फ ₹100000 तक कर सकते थे किंतु यह सिर्फ एजुकेशनल ट्रांजैक्शन या फिर हॉस्पिटल में ही मान्य होगा दूसरे कोई ट्रांजैक्शन पर आप पहले की तरह ही सिर्फ एक लाख तक का ही ट्रांजैक्शन कर सकेंगे ||
3- यूपीआई नो एंड पे लेटर UPI now and pay later ( किसी को पैसे अभी ट्रांसफर करें और उसका भुगतान आप बाद में करें )
अगर आपके अकाउंट में या यूपीआई UPI वॉलेट में पैसे नहीं है तब भी आपको आप अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि 1 अप्रैल 2024 से अगर आपके खाते में जीरो बैलेंस भी है तब भी आप किसी यूपीआई पर ट्रांजैक्शन कर पाएंगे क्योंकि इसको इसके लिए आपको बैंक 45 दिन के लिए क्रेडिट लाइन देगा जिसपे आपको बिल्कुल ब्याज नहीं देना होगा जैसे हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उसे तरह से बैंक आपको अब यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए भी क्रेडिट लिमिट देगा जिसका भुगतान आपको 45 दिन के भीतर करना होगा और उसमें आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ेगा ||
4- TAP & PAY
चौथा जो एक बड़ा परिवर्तन यूपीआई ट्रांजैक्शन में हुआ है वह अब आप बिना किसी QR कोड स्कैन करें भी पेमेंट कर सकेंगे मोबाइल एनएफसी NFC टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अब आपको किसी भी QR कोड को स्कैन करने की आवश्यकता नहीं है जस्ट मोबाइल को TAP करके भी आप उस यूपीआई के ट्रांजेक्शन को पूरा कर सकते हैं ||
5 – ए मैंडेट लिमिट E – Mandate 15,000 से 1 लाख (1,00,000.00)
ए मैंडेट लिमिट E-Mandate जैसे कि बीमा, SIP, LIC की या अन्य किसी की ई पेमेंट जो जिसकी पहले लिमिट 15000 थी उसको बढाकर के 1 लाख कर दिया गया है ए मैंडेट वह होता है जिसमें हम एक डेट सेट कर देते हैं यूपीआई में की इतनी तारीख को अपने आप बैलेंस हमारेबैंक से कट जाता है और बीमा के उसमें चला जाता है किस्त कट जाती है जिसे हम सरल शब्दों में कह सकते हैं इसकी लिमिट पहले 15000 थी जो कि अब सरकार के द्वारा उसको बड़ा करके एक लाख कर दिया गया है ||
तो दोस्तों यह थे 1 अप्रैल 2024 से यूपीआई के ट्रांजैक्शन में पांच बड़े बदलाव यह जानकारी दूसरों तक भी शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके परिवर्तन के बारे में पता चल सके ||
Post by
Anurag