Shri Adhikari Brothers television network limited कंपनी ने पिछले 3 महीने में शेयर में अपने निवेशकों को बंपर प्रॉफिट बनाकर के दिया है यह शहर 3 महीने पहले लगभग ₹3 पर ट्रेड कर रहा था जो कि आज 120 रुपए के भी पर चला गया है तो बात करते हैं आज ऐसे ही कुछ शेरों की जो आज तो ₹10 के नीचे हैं और आने वाले समय में ₹100 के पर भी जा सकते हैं ||
5 – Zodiac Developers Pvt ltd
यह एक रियल स्टेट कंपनी है जो मुंबई के स्लम एरियाज को रीडिवेलपमेंट करती है || साथ ही कंपनी ने पिछले 12 महीने में 544 % प की कंपाउंडिंग प्रॉफिट ग्रोथ भी दिखाई है ||
4- Sanmit Infra Limited
इस कंपनी के दो बिजनेस पहले रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन और दूसरा पेट्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स की डीलिंग और अच्छी बात यह है कि कंपनी के प्रमोटर्स में हाल ही में अपना स्टेक भी इसमें बढ़ाया है ||
3- Filatex Fashion
फिलेटेक्स फैशन सॉक्स यानी कि मोजे की मैन्युफैक्चरिंग करती है और उनके क्लाइंट भी बहुत बड़े-बड़े हैं जैसे FILA, ADIDAS और कंपनी के प्रमोटर्स ने भी अभी इसमें एक परसेंट स्टेट बढ़कर 25 परसेंट कर दिया है ||
2- Goyal Alluminium
यह कंपनी अल्युमिनियम की सीट्स और एलिमेंट्स प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है और पीछे उनके नतीजे ने भी काफी अच्छी ग्रोथ की है ||
1- Integra Engineering
यह कंपनी पावर ट्रांसपोर्ट ओर रेलवे इक्विपमेंट कि मैन्युफैक्चरिंग करती है ओर इनके कस्टमर्स मे BHEL, CG POWER जैसी बड़ी कम्पनीज भी है ||
Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में किसी भी तरह के शेयर मे इन्वेस्ट करने एडवाइस नहीं करते हैं |किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||