दोस्तों पिछले एक साल मे Govt PSU स्टॉक ने 55% का एवरेज रिटर्न निवेशकों को बना के दिया है ||
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी सांसद मे अपने भाषण मे कहा था कि लोग जिस PSU कंपनी को गलत कहे आप उनपे दाव लगा देना ||
यही कारण भी है कि PSU स्टॉक ने पिछले एक साल मे बम्पर रिटर्न भी बना के दिया है तो चलिए अब हम आपको TOP 5 PSU कंपनी के स्टॉक के बारे मे बताते है जो आगे जाके बम्पर रिटर्न बना के दे सकती है ||
TOP 5 PSU STOCK UNDER 100 RUPEES
1- NHPC LTD
यह एक मिनी रत्न कंपनी है जो हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन का काम करती है इसका शेयर आज 10% के उछाल के साथ 100 रुपये पर पहुंच गया है || कल यानि 1 फरवरी 2024 को इसका स्टॉक प्राइस 90 रुपये पर था ||
NHPC कंपनी ने पिछले एक महीने मे लगभग 50% का मुनाफा ओर बीते एक साल मे 140% तक का मुनाफा अपने निवेशकों को बना के दिया है ||
2- पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसके एक शेयर का प्राइस अभी पिछले 4 दिन मे 20% के उछाल के साथ फिलहाल 125 रुपये पे पहुंच गया है || पंजाब नेशनल बैंक के शेयर ने पिछले 1 महीने मे 31% ओर पिछले 1 साल मे 150% का रिटर्न होने निवेशकों को बना के दिया है ||
3- इंडियन ओवरसीज बैंक
यह भी एक सरकारी बैंक है जिसका शेयर अभी 54 रुपये पे ट्रेड कार रहा है || बैंक का मार्केट कैप लगभग 98,000 करोड़ रुपये का है ओर इसने अपने निवेशकों को पिछले एक महीने मे 28 % ओर पिछले एक साल मे 103% का रिटर्न बना के दिया है || सरल भाषा मे समझें तो पिछले एक साल मे 1 लाख को 2 लाख रूपया इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर ने आपको बना के दिया है ||
4- MMTC LIMITED
यह कंपनी भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन आती है इसके एक शेयर का प्राइस अभी 85 रुपये है || कंपनी ने पुछले एक महीने मे 44% ओर पिछले एक साल मे 158% का रिटर्न अपने निवेशकों को बना के दिया है अर्थात अगर अपने MMTC के शेयर मे एक साल पहले 1 लाख रूपया लगाया होता तो वो आज आपके 2,58,000 रुपये बन गये होते ||
5- NBCC LIMITED
यह कंपनी कंस्ट्रक्शन का काम करती है कंपनी के शेयर ने पिछले एक हफ्ते मे 38% के रिटर्न के साथ अभी 159 रुपये पे ट्रेड बनाई हुई है जबकि इस शेयर ने पिछले एक साल मे लगभग 350% से भी ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को बना के दिया है || सरल भाषा मे कम्पनी के शेयर ने 1 लाख रुपये को एक साल मे 4,50,000 रुपये बना दिया है ||
तो यह यह थे TOP 5 PSU स्टॉक जिनमे भविस्य मे अच्छा मुनाफा बन सकता है ||
Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में किसी भी तरह के शेयर मे इन्वेस्ट करने एडवाइस नहीं करते हैं |किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||
1 thought on “Top 5 PSU Stock under 100 ₹ || मोदी जी ने भी दी invest करने कि सलाह ||”