दोस्तों पिछले कुछ समय में कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को बहुत ही बंपर रिटर्न बनाकर के दिया है जिनमें से कई शेयर तो ₹10 के नीचे के हैं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण अभी की डेट में सुजलॉन एनर्जी Suzlon Energy है जो की 7-8 रूपए पर 1 साल पहले ट्रेड कर रहा था जो कि आज ₹50 पर पहुंच गया है ||
तो अगर सही समय पर सही शेयर का हमें अनुमान लग जाए तो हम उसमें इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा बना सकते हैं और वह भी कम पैसे में जल्दी अच्छा मुनाफा बना सकते हैं तो आज हम उन्ही शेयर की बात करते हैं जिनके प्राइस अभी ₹10 के नीचे हैं और आगे उनके मुनाफा बनाने के देने के चांस अधिक है यानी कि जिन पर कंपनियों पर कर्ज कम है मार्केट वैल्यू अच्छी है || तो चलिए जानते हैं टॉप फाइव शेयर्स जिनका प्राइस ₹10 के नीचे है ||
Top 5 Penny Share under 10 Rupees
टॉप 5 पेंनी शेयर 10 रुपये के नीचे
1- FCS SOFTWARE SOLUTION
इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस अभी ₹6 है अगर हम 1 साल पहले की बात करें तो इस कंपनी का एक शेयर का प्राइस लगभग ₹3 पर ट्रेड कर रहा था और इसने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में 150% तक का रिटर्न बना करके दिया है ||
कंपनी की टोटल वैल्यू 1000 करोड़ की है और अगर DE रेशों की बात करें तो सिर्फ पॉइंट 01% है हालांकि कंपनी पहले काफी समय से लगातार प्रॉफिट में थी परंतु अभी तीसरी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट नेगेटिव आए हैं ||
2- Rhetan TMT
राहतान टीएमटी कंपनी की मार्केट वैल्यू 790 करोड रुपए की है और अगर कंपनी पर कर्ज की बात करें तो उसका डेथ टू इक्विटी रेशों 0.18 % है || कंपनी ने पिछले साल 5 करोड़ का मुनाफा भी कमाया है || कंपनी के एक शेयर का प्राइस अभी ₹ 9.90 पैसे है
यह भी पड़े TOP 5 PSU स्टॉक जिनपे इन्वेस्ट करने की सलाह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी
3- Vikas Ecotech
Vikas Ecotech के एक शेयर का प्राइस अभी 4.35 पैसे है कंपनी ने पिछले साल 10 करोड़ का मुनाफा भी किया है कंपनी का डेथ इक्विटी रेश्यो 0.02 है || कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल मे 35% का मुनाफा भी बना के निवेशकों को दिया है || कंपनी की टोटल मार्केट वैल्यू 593 करोड़ है ||
4- G G Engineering
इस इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर का प्राइस अभी ₹2.87 पैसे है और इसकी टोटल मार्केट वैल्यू 252 करोड़ रुपये है || कंपनी का डेठ टू इक्विटी रेश्यो 0.02 है || 167% का मुनाफा कंपनी ने पिछले एक साल मे निवेशकों को बना के दिया है ||
5 – Integra Essentia
इस ट्रेडिंग कंपनी की मार्केट वैल्यू 578 करोड़ रुपये की है जिसका DE रेश्यो 0.01 है || कैपनी के एक शेयर का प्राइस अभी 6.35 पैसे पे ट्रेड कर रहा है || ओर पिछले एक साल मे 63% का रिटर्न निवेशकों को बना के दिया है ||
Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में किसी भी तरह के शेयर मे इन्वेस्ट करने एडवाइस नहीं करते हैं |किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||