जैसा कि आप जानते ही है कि दिवाली का महीना सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल सेल के लिए माना जाता है और नवंबर 2023 दिवाली पर जानते हैं कि कौन सी कंपनी का स्कूटर सबसे ज्यादा बिका तो अभी जैसे कि आप जानते ही हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर का जोर ज्यादा चल रहा है लेकिन अभी पूरी तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने की वजह से पेट्रोल स्कूटर भी तेजी से बिक रहे हैं तो चलिए जानते हैं नवंबर महीने में कौन सी कंपनी ने सबसे ज्यादा स्कूटर बेचे ||
नवंबर महीने की टॉप 10 स्कूटर सेल
1- हौंडा एक्टिवा Honda Activa
जहां स्कूटर की बात आती है वहां पर हमेशा से ही टॉप पर रहती है होंडा एक्टिवा और नवंबर महीने में भी होंडा एक्टिवा ने बंपर सेल करी
इसने 196000 टोटल यूनिट नवंबर माह मे बेच दिए ||
2- TVS JUPITOR
भारत की टू व्हीलर निर्माता कंपनी TVS की जुपिटर ने टोटल 72859 यूनिट नवंबर महीने में सेल किया और टॉप टेन की लिस्ट में दूसरे नंबर के स्थान पर सबसे ज्यादा स्कूटर की बिक्री की ||
3- Suzuki Access
अपने स्पोर्टी लुक की वजह से जाने वाली सुजुकी एक्सेस ने भी ताबड़तोड़ सेल करते हुए नवंबर महीने में 52512 यूनिट सेल कर डाले और तीसरे नंबर पर टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया ||
4- TVS नतोर्क
चौथे नंबर पर भी भारत की ही टीवीएस कंपनी की एंटार्क स्कूटी आती है जिसने टोटल 30296 यूनिट की नवंबर महीने में सेल करी ||
5 – OLA ELECTRIC S1
हमेशा से ही सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला की S1 जो कि हमेशा से ही जब से लांच हुई है तब से सुर्ख़ियों में रहती है ने भी नवंबर महीने में अच्छी खासी सेल करते हुए पांचवें नंबर का स्थान प्राप्त किया और टोटल 29808 यूनिट सेल कर डालें ||
6- Honda DIO
एक्टिवा बनाने वाली ही कंपनी होंडा कि ही DIO ने भी नवंबर महीने में टोटल 23979 यूनिट सेल करें और टॉप 10 में छठ नंबर पर सबसे ज्यादा बिक्री करी ||
7- Hero Pleasure
भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो की प्लेजर स्कूटी भी सातवें नंबर पर सबसे ज्यादा सेल करने में कामयाब हुई और टोटल 22752 यूनिट नवंबर महीने में सेल करें हालांकि जिस हिसाब से हीरो की बाइक बिकती है स्कूटर में इसका काफी पीछे स्थान रह गया है हीरो की स्प्लेंडर प्लस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है ||
8- TVS IQUBE
आठवें नंबर पर फिर टीवीएस की ही TVS I QUBE आती है जिसने 16702 यूनिट नवंबर महीने में बेचे ||
9 – Suzuki Burgman
स्पोर्टी लुक वाली आने वाली सुजुकी की बर्मन ने टोटल 12941 यूनिट नवंबर में सेल करे ||
10 – Hero Destini
टॉप 10 लिस्ट में दसवें नंबर पर आती है हीरो की डेस्टिनी जिसने टोटल 12756 यूनिट नवंबर माह में सेल करें और टॉप 10 में 10 नंबर के स्थान पर रही ||
Post by
Anurag