मुकेश अंबानी जी को पीछे छोड़ एक बार फिर अदानी जी देश के ही नहीं एशिया के भी नंबर वन बिजनेसमैन बन गए हैं पिछले साल अमेरिकी कंपनी हिडेनबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद अदानी जी कि कम्पनियों के शेयररों में लगातार गिरावट आई जिससे कि गौतम अडानी विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्तियों से बाद मे सूची में टॉप 10 से भी बाहर हो गए थे लेकिन अब जब सुप्रीम कोर्ट से फैसला गौतम अडानी जी के पक्ष में आया है तब से उनके सभी शेयर फिर से तेजी बनाए हुए हैं और गौतम अडानी जी फिर से एक बार एशिया के नंबर वन बिजनेसमैन बन गए हैं || गौतम अडानी जिनकी नेट वर्थ 97.6 बिलियन डॉलर है ने भारतीय मूल के मुकेश अंबानी जिनकी टोटल नेट वर्थ 97 बिलियन डॉलर है को पीछे छोड़ दिया है ||
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के टॉप 10 उद्योगपति ( TOP 10 BUSINESSMEN )कौन है और उनकी टोटल नेटवर्क कितनी है तो चलिए अब हम जानते हैं कि कौन है भारत के टॉप टेन उद्योगपति और उनकी नेटवर्क कितनी है??
1- Gautam Adani – 97.6 बिलियन डॉलर
पहले नंबर पर आते हैं अदानी ग्रुप के फाउंडर और अध्यक्ष गौतम अडानी की जिनकी टोटल नेटवर्थ है 97.6 बिलियन डॉलर ||
2- Mukesh Ambani – 97 बिलियन डॉलर
दूसरे स्थान पर आते हैं रिलायंस ग्रुप के चैयरमेन मुकेश अंबानी जिनकी टोटल नेटवर्थ 97 बिलियन डॉलर है ||
यह भी पढ़े इस कंपनी के शेयर ने बना दिये निवेशकों के 1 लाख को 1 करोड़ रूपये
3- Shapoor Mistri – 34.6 बिलियन डॉलर
Shapoorji Pallonji Group के फाउंडर शकूर मिस्त्री जी टॉप 10 बिजनेसमैन की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं जिनकी टोटल नेटवर्थ 34.6 बिलियन डॉलर है ||
4- Shiv Nadar – 33 बिलियन डॉलर
HCL TECHNOLOGY एचसीएल टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन और फाउंडर शिव नगर की चौथे स्थान पर आते हैं जिनकी टोटल नेटवर्थ 33 बिलियन डॉलर है ||
5- Azim Premji – 25.7 बिलियन डॉलर
Wipro विप्रो कंपनी के पूर्व चेयरमैन अजीम प्रेमजी सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं जिनकी टोटल नेटवर्थ 25.7 बिलियन डॉलर है ||
6- Savitri Jindal – 24.7 बिलियन डॉलर
भारत की सबसे अमीर महिला बिजनेसवूमेन और टॉप टेन में छठे नंबर पर सावित्री जिंदल जी है जोकि जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन है इनकी टोटल नेटवर्थ 24.7 बिलियन डॉलर है
7- Dilip sanghvi – 21.9 बिलियन डॉलर
दिलीप सांगवी जी जो की सन फार्मा कंपनी के फाउंडर और MD है इनकी टोटल नेटवर्थ 21.9 बिलियन डॉलर है ||
8- Lakshmi mittal – 20. 01 बिलियन डॉलर
स्टील किंग के नाम से जाने वाले लक्ष्मी मित्तल जी जो कि अब भारत छोड़ लंदन में रहते हैं उनकी टोटल नेटवर्क 20 बिलियन डॉलर है ||
9- Cyrus Poonawala – 18.7 बिलियन डॉलर
साइरस पूनावाला भारतीय उद्योगपति है जिनकी टोटल नेटवर्थ 18.7 बिलियन डॉलर है और यह टॉप 10 की सूची में नवे स्थान पर है ||
10- Radhakishan Damani – 18.7 बिलियन डॉलर
राधाकिशन दमानी जी भारत के बिलेनियर इन्वेस्टर और डी मार्ट D- MART के फाउंडर हैं जिनकी टोटल नेटवर्थ 18.7 बिलियन डॉलर है ||
तो यह थी भारत के टॉप 10 उद्योगपतियों की सूची ||