शेयर बाजार में टाटा के शेयरो की धूम || निवेशको ने बनाया अच्छा पैसा, टाटा मोटर्स ने दिया 400% का रिटर्न ||

आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हो या ना करते हो लेकिन आपको टाटा कंपनी के बारे में तो जरूर पता ही होगा और खास तौर पर टाटा मोटर्स के बारे में आपने जरूर पढ़ा या सुना होगा एक टाइम पर अपनी इंडिका और नैनों से प्रचलित होने वाली कंपनी आज रेंज रोवर तक बना रही है कैसे इतने साल में टाटा ने अपना पूरा इतिहास बदल दिया कैसे शेयर मार्केट में भी आज टाटा मोटर्स कंपनी नहीं ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी है जिसने अपने इन्वेस्टर का पैसा तीन गुना, चार गुना कर करके दे दिया ||

यह भी पढ़े इस कंपनी के शेयर ने दिया 2000% का एक साल मे मुनाफा

एक टाइम था कि टाटा का खाली ट्रक ही नाम जाना जाता था लेकिन आज टाटा कार में भी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी सेल के मामले में बन गई है और खाली टाटा मोटर्स ही नहीं इसके दूसरी कंपनियां टाटा स्टील टाटा पावर टाटा टेक्नोलॉजी टीसीएस सभी शेयर धूम मचाए हुए हैं

तो चलिए जानते हैं टाटा के शेयर ने पिछले कुछ वर्षों में अपने इन्वेस्टर को कितना पैसा बना करके दिया

Tata Motors

अगर टाटा ग्रुप की बात होती है तो उसमें सबसे पहले नाम आता है टाटा मोटर्स का जिसने 1 साल में 104% का रिटर्न इन्वेस्टर को बना करके दिया अर्थात सरल शब्दों में जाने तो अगर ₹100000 आज से 1 साल पहले आपने टाटा मोटर्स पर लगाया होता तो आज की समय में उसकी कीमत ₹200000 हो गई होती और अगर बात करें 5 साल की तो तो पिछले 5 साल में टाटा मोटर्स के शेर ने अपने इन्वेस्टर्स को 360% का मुनाफा बनाकर के दिया है आज से 5 साल पहले टाटा मोटर्स के एक शेर की कीमत ₹170 रुपये थी और आज 5 साल बाद टाटा मोटर्स के एक शेर की कीमत लगभग ₹800 रुपये हो गयी है ||

खाली टाटा मोटर्स ही नहीं बल्कि टाटा के दूसरे शेयर्स ने भी अपने निवेशकों को बहुत मोटा रिटर्न बना करके दिया है जैसे टाटा टेक्नोलॉजी, TCS, टाटा पावर, Titan इन सभी कंपनियों में भी पिछले कुछ बीते कुछ सालों में अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा बना करके दिया है

तो अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो टाटा का कोई ना कोई शेयर पर तो आपने भी जरूर कभी ना कभी ज़रूर इन्वेस्ट किया होगा ||

2 thoughts on “शेयर बाजार में टाटा के शेयरो की धूम || निवेशको ने बनाया अच्छा पैसा, टाटा मोटर्स ने दिया 400% का रिटर्न ||”

Leave a comment