TATA MOTORS 23-24 Q4 RESULT || TATA के खतरनाक रिजल्ट, शेयर 2000 तक जाने की उम्मीन्द ||

दोस्तों टाटा मोटर्स के फाइनेंशियल ईयर 23-24 के Q4 के रिजल्ट अनाउंस हो गए हैं जो कि कल यानी की 10 मई शाम को मार्केट बंद होने के बाद देखने को मिले || जिसमें टाटा मोटर्स के रेवेन्यू ने ऐस्टीमेटेड रेवेन्यू को भी पार कर दिया है और क्वार्टर क्वार्टर 4 में टाटा मोटर्स ने लगभग 1,20,000 करोड रुपए का रेवेन्यू किया है जो कि पिछले साल से 13% ज्यादा है, पिछले साल इसी क्वार्टर में टाटा मोटर्स ने 1,05,000 करोड़ का रेवेन्यू किया था ||

Financejaankari.com/Tata motors

अगर इसके प्रॉफिट आफ्टर टैक्स की बात करें तो यह भी बढ़कर 17529 करोड़ रूपया हो गया है जो कि पिछले साल इसी क्वार्टर में 12033 करोड रुपए था यानी कि इसकी प्रॉफिट ग्रोथ में भी 40% की ग्रोथ देखने को मिली है || अगर 1 साल की बात करें तो इसने रेवेन्यू में 26 परसेंट की ग्रोथ की है ||

और सिर्फ यही नहीं कंपनी ने प्रॉफिट को अपने निवेशकों के साथ बांटने का भी अनाउंसमेंट किया है, टाटा मोटर्स ने 6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी अनाउंसमेंट किया है ||

Leave a comment