Tata motors कंपनी हमेशा ही निवेशकों कि सबसे भरोसेमंद कंपनी रहती है ओर इसने अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा भी बना के दिया है || Tata Motors के Q3 यानि तीसरी तिमाही ( अक्टूबर से दिसंबर ) मे नतीजे भी आ गए है तो चलिए जानते है TATA Motors के Q3 के रिजल्ट के बारे मे ||
TATA MOTORS Q3 रिजल्ट
भारत मे गाड़ियों कि बढ़ती मांग बढ़ने के कारण कम्पनी के रेवेन्यू मे भी ज़बरदस्त बढ़ोतरी हुई है ओर इलेक्ट्रिक कार कि बात करे तो उसमे तो TATA का मार्केट शेयर 80% तक का है | यही कारण है कि TATA ने पिछले साल के मुकाबले 24% कि रेवेन्यू बढ़ोतरी के साथ 1,10,577 करोड़ रुपये कि सेल Q3 ( अक्टूबर से दिसंबर )मे करी है जबकि पिछले साल के Q3 मे कंपनी ने 88,489 करोड़ रुपये का कारोबार किया था || वही अगर प्रॉफिट कि बात करे तो कंपनी ने पिछले साल Q3 मे 2957 करोड़ का प्रॉफिट बनाया था जबकि इस साल कंपनी का नेट प्रॉफिट 7025 करोड़ रुपये रहा जो कि एक्सपर्टस कि उम्मीन्द से भी बेहतर रहा ||
यह भी पड़े TATA मारुती को पीछे छोड़ देश कि सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बनी
TATA MOTORS SHARE ( शेयर )
अगर TATA MOTORS के शेयर कि बात करे तो अभी tata motors के एक शेयर का प्राइस 878 रुपये है || ओर पिछले एक साल मे कंपनी ने अपने निवेशकों को लगभग 100% का रिटर्न बना के दिया है ओर पिछले 5 साल मे कंपनी ने निवेशकों 387% का बम्पर रिटर्न बना के दिया है सरल शब्दों मे समझे तो पिछले 5 साल मे 1 लाख रुपये को लगभग 5 लाख रुपये बना दिया है ||