मारुती को पीछे छोड़ TATA बनी भारत की सबसे बड़ी Automobile कंपनी ||

दोस्तों भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जो कि भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी थी जिसको आज सोमवार को टाटा ने पीछे छोड़ दिया है और अब टाटा भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है ||

सोमवार को टाटा मोटर्स का शेयर अपनी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया और इसके एक शेयर का प्राइस 880 रुपए पहुंच गया जिससे कि टाटा मोटर्स की मार्केट वैल्यू 314000 करोड रुपए पहुंच गई जबकि मारुती सुजुकी की मार्केट वैल्यू 312000 करोड़ रुपये है ||

हालांकि कार सेल की बात करें तो मारुति कंपनी टाटा से काफी आगे है जहां मारुति सुजुकी ने साल 2023 में लगभग 20 लाख कार के यूनिट बेचे वही टाटा मोटर्स ने साल 2023 में 5,50,000 लाख कार सेल करी और सबसे ज्यादा कार बेचने की सूची में TATA दूसरे नंबर पर रही || और वहीं अगर EV की बात करें तो इलेक्ट्रिक कार में टाटा का 80% भारत की मार्केट में मार्केट शेयर है ||

1 thought on “मारुती को पीछे छोड़ TATA बनी भारत की सबसे बड़ी Automobile कंपनी ||”

Leave a comment