शेयर मार्केट में कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिसका हमको पता नहीं चलता और बड़े-बड़े ग्रुप इसके इसमें इन्वेस्टर होते हैं या बड़े-बड़े ग्रुप के लिए शेर होते हैं तो चलिए आज हम ऐसे ही पांच शेयर के बारे में बात करेंगे जो टाटा ग्रुप के हैं और उनके शेयर प्राइस अभी बहुत ही काम है यानी यह पेनी स्टॉक्स जिसमें टाटा ग्रुप में या तो इन्वेस्ट किया है या टाटा ग्रुप खुद ने ऑन own करता है ||
1- ओरिएंटल होटल Oriental Hotels
यह भी पढ़े शेयर मार्केट के 4 सबसे ज्यादा Dividend देने वाले शेयर
यह कंपनी होटल मैनेजमेंट का काम करती है जो की इंडिया के अंदर ताज होटल को भी मैनेज करती है कंपनी के पास फिलहाल अभी 7 होटल है और अच्छी बात यह है कि पिछले 12 महीने में इसने 350% का कंपाउंडिंग प्रॉफिट ग्रोथ करी है || इसका शेयर प्राइस अभी 122 रुपए पर ट्रेड कर रहा है हालांकि इसका 1 साल पुराना 52 वीक लो प्राइस ₹66 है ||
2- TATA ASAL
टाटा ASAL ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग करती है और इसका सबसे बड़ा कस्टमर टाटा मोटर्स खुद ही है यह अपने ऑटोमोबाइल पार्ट्स बना करके टाटा को ही सप्लाई करती है और टाटा मोटर्स की भी ग्रोथ पिछले 1 साल में अच्छी देखने को मिली है टाटा मोटर्स ने पिछले 1 साल में 780 % की कंपाउंडिंग प्रॉफिट ग्रोथ प्राप्त की है ||
3- Artson इंजीनियरिंग लिमिटेड
Artson इंजीनियरिंग एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसमें टाटा की 75% की ओनरशिप है अच्छी बात यह है कि पिछले 1 साल में इस कंपनी ने अपने निवेश को 100% का रिटर्न बना करके दिया है ||
4- Tinplate Company
यह पूरी तरह से टाटा की ही कंपनी है और इन मार्केट में इसकी 47 परसेंट की मार्केट शेयर है
5- Nelco
नलको लिमिटेड टाटा ग्रुप की ही कंपनी है जो कि भारत में सैटेलाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विसेज प्रोवाइड करती है कंपनी का ROE और ROC दोनों ही 20% से ऊपर है ||
Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में एडवाइस नहीं करते हैं इन शेरों में इन्वेस्ट करने के लिये हमेशा किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||