दोस्तों जैसा आपको पता ही है अभी गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात सबमिट हुई जिसमें बड़े-बड़े निवेशकों को बुलाकर के गुजरात में निवेश करने के लिए न्योता दिया गया जिसमें जिसमें टाटा अंबानी अदानी सहित कई बड़े-बड़े बिजनेसमैन नहीं गुजरात में इन्वेस्ट करने के लिए अलग-अलग विभाग में करने के लिए कहा | तो चलिए जानते हैं कौन सी कंपनी किस विभाग मे और कितना इन्वेस्टमेंट करेगी ||
1- Adani Group $24 बिलियन
इन्वेस्टमेंट में सबसे ऊपर और सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट में अदानी ग्रुप का नाम है जो की $24 बिलियन इन्वेस्ट करेगी जिसमे renewable energy, green hydrogen, ports and infrastructure प्रमुख विभाग रहेंगे जो कि अगले 5 साल में किए जाएंगे जिससे कि लगभग लाख जॉब मिलेगी ||
इसके अलावा अडानी ग्रुप $100 बिलियन अगले 10 सालों में ग्रीन एनर्जी पर भी इनवेस्ट करेगा ||
2- TATA सेमिकेंडक्टर प्लांट
दुनिया में सबसे ज्यादा सेमीकंडक्टर जो कि चीन बनाता है और कोरोना के बाद जब पूरे विश्व में सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज हो गई थी तब टाटा ग्रुप ने ऐलान किया था सेमीकंडक्टर प्लान लगाने का वही प्लांट अब 2024 के अंत तक गुजरात के धोलेरा में अपने ऑपरेशन स्टार्ट करेगा ||
3- Reliance Green Energy Giga complex
रिलायंस ग्रुप ने अनाउंस किया Carbon fiber facility, गुजरात के hazira मे और गुजरात के जामनगर मे green energy giga complex बनाने का जोकि 2024 तक पूरा किया जायेगा ||
4- Tata Lithium- ion बैटरी प्लांट
टाटा ने खाली सेमी कंडक्टर का ही नहीं बल्कि 20 gigawatt lithium-ion बैटरी का भी प्लांट गुजरात के साणंद में लगाएगी जो कि अगले दो महीने मे शुरू किया जा सकता है ||
5- SUZUKI Motors
सुजुकी मोटर्स ने भी रुपये 350 बिलियन का एक और नया प्लांट का ऐलान किया जिसका एनुअल प्रोडक्शन लगभग 1 मिलियन नई कार रहेगा ||
इसके अलावा और भी कई फॉरेन इन्वेस्टमेंट ने भी $7 बिलियन डॉलर का गुजरात में इन्वेस्टमेंट करने का निर्णय लिया और लक्ष्मी मित्तल जी ने भी जो उनका पुराना hazira का प्लांट है उसको बढ़ाने की बात कही ||