Suzlon Energy, 6 Mahine मे 8 रुपये से 45 रुपये पे आ गया शेयर || आगे क्या करें पढ़े पूरी खबर ||

दोस्तों Suzlon Energy के शेयर मे कल भी 3% की तेज़ी देखि गयी थी और अगर बात करें इस स्टॉक की तो पिछले 6 महीने मे इसने बम्पर रिटर्न्स निवेशकों को बना के दिया है जहाँ 6 महीने पहले इसके 1 स्टॉक का प्राइस 8 रुपये था वही आज इसके एक स्टॉक की कीमत 45 रुपये हो गयी है लगभग 300 % का रिटर्न्स इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को बना के दिया है ||

Suzlon Energy क्या है फ्यूचर अपडेट

पिछले क्वार्टर मे कंपनी को लम्बे समय बाद अच्छा प्रॉफिट हुआ है जिसके कारण शेयर पिछले कुछ समय से तेज़ी मे बना हुआ है और कंपनी के दूसरे फंडमेन्टलस को देखे तो कंपनी की मार्केट वैल्यू 60,564 करोड़ रुपये है और इसके मुकाबले कंपनी पे क़र्ज़ भी कम है जिससे आगे भी इस शेयर मे तेज़ी देखने को मिल सकती है ||

एक समय मे था शेयर 100 रुपये से ऊपर

क्या आपको पता है की एक समय मे ये शेयर का प्राइस 117 रुपये तक भी था लेकिन काम ना होने की वजह से और प्रॉफिट लगातार नेगेटिव होने से यह शेयर लगातार नीचे आता गया और ये शेयर 6 रुपये तक भी नीचे आ गया लेकिन एक बार फिर इस शेयर मे तेज़ी बानी हुई है और कंपनी ने भी पिछले क्वार्टर मे अच्छा बिजनेस किया है तो आगे शेयर क्या फिरसे एक बार 100 के पार जा सकता है ||

Leave a comment