दोस्तों शेयर मार्केट को जुआ ऐसे ही नहीं कहा जाता कई स्टॉक आज की डेट में ऐसे हैं जिन्होंने कई कई हजार प्रतिशत का मुनाफा बना करके दिया है इंट्राडे फ्यूचर ऑप्शन में तो अपने लोगों को पैसा कब आते हुए देखा ही होगा लेकिन कई शेयर ऐसे भी हैं जिन पर लोगों ने पैसा लगाकर छोड़ने के बावजूद भी उनको ऐसा नुकसान हुआ कि उनके पैसे लगभग सारे खत्म हो गए तो ऐसे कौन से शेयर हैं जिन्होंने अपने निवेशकों का पूरा पैसा डूबा दिया || तो चलिए जानते हैं ऐसे शेयर की लिस्ट जिनका प्राइस ऊपर से बिल्कुल नीचे आ गया ||
Reliance Capital
अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कैपिटल का ऑल टाइम हाई प्राइस 2770 रुपए है जो कि आज की डेट में ₹15 पर ट्रेड कर रहा है जबकि यह प्राइस भी 52 वीक हाई पर चल रहा है अगर बात करें इससे भी नीचे की तो यह शेयर 7 और 6 रुपये पर ट्रेड करता रहा है ||
Yes Bank
येस बैंक के बारे में तो आपको पता ही होगा कुछ ही साल पहले जब इसके बारे में नेगेटिव न्यूज़ आई थी तब से इसका शेयर नीचे ही जाता गया यस बैंक का ऑल टाइम हाई प्राइस 404 रुपए रहा है जबकि यह शेर इस समय ₹24 के आसपास ट्रेड कर रहा है ₹24 भी इस शेर का प्राइस पिछले कुछ महीनो से ही बड़ा है नहीं तो यह शेर 15 से ₹17 के आसपास ट्रेड करता रहा है ||
PC JEWELLERS
इसी लिस्ट में एक नाम आ जाता है PC ज्वेलर्स का भारत की बड़ी ज्वेलरी कंपनी जिसका शहर एक समय पर ₹600 तक पहुंच गया था आज उसका शेयर ₹60 के आसपास ट्रेड कर रहा है ||
दोस्तों ऐसी ही और भी कई कंपनियां हैं जिनके शेयर अर्श से फर्श पर आ गए इसलिए जानकार सलाह देते हैं जब भी आप किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करें तो स्टॉप लॉस लगाकर ही इन्वेस्ट करें और कंपनी के बारे में लगातार पढ़ते रहे क्योंकि एक गलत न्यूज़ जब कंपनी की आ जाती है तो उनके शेयर एकदम नीचे आ जाते हैं जिससे निवेशको का सारा पैसा डूबने की संभावना बन जाती है ||