पिछले दो दिनों में शेयर मार्केट में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है लेकिन इस तेजी के बावजूद इस कंपनी के शेर ने दमदार तेजी दिखाई दी और यह शेर अपने एक साल के हाई पर जाकर बैठ गया और जबरदस्त इसमें आगे भी खरीदारी देखी जा रही है ||
कंपनी का नाम है ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज Oracle Financial Services है || कंपनी कॉरपोरेट और बैंकिंग सेक्टर में अपनी सर्विसेस प्रोवाइड कराती है, गुरुवार 18 जनवरी 2024 को इस शेयर में 20% की तेजी देखी गई और यह शेयर साल के उच्चतम प्राइस पर आ गया || दरअसल इस शहर में तेजी आने का कारण इस कंपनी के दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं || कंपनी में तेजी उसे दिन आई है जब बाकी सारे कंपनियों में गिरावट देखी जा रही है ||
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज ने दिसंबर तिमाही के अपने नतीजे घोषित किए हैं कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 69% बढ़कर 740 करोड़ रुपये रहा || 1 साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 437 करोड़ रुपये था || और अगर रेवेन्यू की बात करें तो इस साल इसी दिसंबर तिमाही में इस कंपनी का रेवेन्यू 1680 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1449 करोड़ रुपये था ||
Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में एडवाइस नहीं करते हैं इन शेरों में इन्वेस्ट करने के लिये हमेशा किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करने में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||