Mobile, LED, खाने पीने से लेके कई वस्तुओं के Gst रेट मे सरकार द्वारा की गयी कमी || सभी सामान होंगे सस्ते ||

दोस्तों वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने घरेलू वस्तुओं पर कर की दरों को कम कर दिया है और घरों को महत्वपूर्ण राहत दी है, इसमें खाने पीने की वस्तुओं से लेकर मोबाइल, LED, घड़िया वाशिंग मशीन जैसी वस्तुएँ तक शामिल है जिनपे gst घटा दी गयी है जिससे वस्तुओं के मूल्यों मे कमी आएगी तो चलिए जानते है किन किन वस्तुओं पर gst रेट कम किये गये है :

– बिना पैक किया हुआ गेहूं, चावल, दही और लस्सी: कर की दरें 2.5-4 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दी गई


– सौंदर्य प्रसाधन, कलाई घड़ियाँ, सैनिटरी प्लास्टिक के बर्तन, दरवाजे और खिड़कियाँ, फर्नीचर और गद्दे: कर की दरें 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई


– मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, गीजर और पंखे: कर की दरें 31.3 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई


– 32 इंच तक के टीवी: कर की दरें 31.3 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई


– विद्युत उपकरण (एयर कंडीशनर को छोड़कर): कर की दरें 31.3 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई ||

इन सभी वस्तुएँ पे gst के नये दर लागु किये जायेंगे ||

Leave a comment