टाटा टेक्नोलॉजी के बाद अब आएगा टाटा ग्रुप की एक और बड़ी कंपनी का IPO || पढ़े पूरी जानकारी ||

टाटा टेक्नोलॉजी के जबरदस्त आईपीओ IPO के बाद अब टाटा ग्रुप की एक और कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है जो कि टाटा टेक्नोलॉजी से भी बड़ा होने वाला है ||

तो चलिए जानते हैं कौन सी कंपनी का आईपीओ आने वाला है कब आने वाला है और कंपनी क्या करती है??

आईपीओ के लिए तैयार टाटा ग्रुप किस कंपनी का नाम है TATA AUTOCOMP SYSTEMS LIMITED जिसमें 100% पका स्टेक TATA SONS LIMITED और TATA INDUSTRIES LIMITED का है ||

जैसा कि इस कंपनी के नाम से ही पता चल रहा है कंपनी ऑटोमोबाइल पार्ट्स मैन्युफैक्चरर करती है जिसमें मुख्यतः चेसिस, ससपेंशन, सीटिंग के में पार्ट शामिल है || और यह कंपनी में सिर्फ टाटा मोटर्स की कंपनियां लैंड रोवर जैगुआर ही नहीं इसके अलावा फोर्ड, Honda , महिंद्रा, टोयोटा toyota जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं ||

टाटा ऑटोकॉम सिस्टम ने लास्ट ईयर 2023 में टोटल 14,372 का बिजनेस रिपोर्ट किया था जो कि हर वर्ष 57% की वार्षिक ग्रोथ से बढ़ रहा है ||

और भी सभी रिपोर्ट में इसके पॉजिटिव संकेत ही हैं इस कंपनी का आईपीओ IPO इस साल के अंत 2024 तक आ सकता है ||

Leave a comment