दोस्तों भारत सरकार अब कुछ ऐसे लोगो पर सिकंजा कसने जा रही है जिन्होंने कभी ना कभी अपने मोबाइल के जरिये कोई ना कोई जुर्म किया है || भारत सरकार अब ऐसे 6 लाख अस्सी हज़ार मोबाइल सिम कनेक्शन को बंद करने जा रही है जिसके जरिये कभी ना कभी किसी ना किसी जुर्म मे इस्तेमाल किया गया हो या अन्य किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड या सिम का मिस यूज़ किया गया हो ||
इसके अलावा डिपार्टमेंट of Tele कम्युनिकेशन 20 लाख मोबाइल कनेक्शन को Reverify करेगा जिसपे किसी ना किसी तरफ के cyber फ्रॉड होने का संभावनाएं हो ||
हमारे देश मे किसी भी फर्जी id से नया सिम लेना कितनी आम बात है यह तो आप सभी जानते ही है फिर इन्ही फर्जी सिम का इस्तेमाल करके लोग इस तरफ के cyber फ्रॉड या अन्य गैर कानूनी कार्य करते है ||
सभी कम्पनिया भी ढाल्ले से थोड़ी सी डिटेल्स लेकर नया सिम कार्ड इश्यू कर देती है जिससे की लोगो को जुर्म के लिये नया card आसानी से मिल जाता है ||
अब सरकार ने ऐसे ही लोगो पर लगाम लगाने के लिये लगभग 7 लाख कनेक्शन बंद कर दिये है ||