भारत विकास की तरफ जा रहा है यह तो आपने हमेशा ही सुना होगा और भारत के कई इंडस्ट्री सेक्टर जो है बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है जिसमें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, IT सेक्टर, डिफेंस इंडस्ट्री यह चीजों के बारे में तो आप आए दिन सुनते रहते होंगे कि इसमें नए-नए इनोवेशन हुए और कई तरीके से इनमें सेल की बढ़ोतरी हुई तो यह तो इंडिया के आगे जा ही रहे हैं लेकिन इसके अलावा एक ऐसी इंडस्ट्री भी है जिसे कनाडा चीन उस चीन जापान जैसी कंपनियों को जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है ||
लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं एक ऐसी इंडस्ट्री की जिसने कई देशों को पीछे छोड़ दिया है और यह इंडस्ट्री है
Beauty and personal care industry
एक स्टडी के अनुसार अप्रैल 2023 से सितंबर 2023 में लगभग भारत में 100 मिलियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदे गए जिसकी वैल्यू 50 बिलियन यानि 5000 करोड़ रुपये है ||
और यह भी पाया गया अमूमन तौर पर कोई ना कोई 1214 का एवरेज प्रोडक्ट हर महीने ब्यूटी प्रोडक्ट्स में खरीदता है और अगर बात करें वर्किंग वुमन में तो वही एवरेज अमाउंट 1900 रुपए तक है ||
जिस तरह से भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ रही है आगे इसमें और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है खास तौर पर महिलाओं में इसकी खरीद को लेकर काफी रुचि बनी रहती है ||