इनकम टैक्स रिटर्न क्या होता है इसको भरना क्यों जरूरी है जाने इनकम टैक्स से जुड़ी पूरी जानकारी पूरी

इनकम टैक्स रिटर्न ITR क्या होता है इसको भरना क्यों जरूरी है यह किस लिए भरी जाती है इसको भरने के फायदे क्या है  चलिए जानते हैं इनकम टैक्स से जुड़ी पूरी जानकारी

इनकम टैक्स रिटर्न सरकार को पूरे साल में अपनी कमाई हुई सभी संपत्ति और आय और व्यय  की जानकारी देना होता है जिसमें हमने पूरे साल भर में कितने पैसे कमाए कितने खर्च करें कितना हमें लाभ हुआ या कितनी हमें हानि हुई इसकी पूरी जानकारी इनकम टैक्स की वेबसाइट पर डालना उसको ही इनकम टैक्स रिटर्न बोलते है || लेकिन इनकम टैक्स रिटर्न भरना सभी के लिए अनिवार्य नहीं होता है किन-किन लोगों को इनकम टैक्स भरना अनिवार्य होता है यह चलिए आगे जानते हैं 

 इनकम टैक्स रिटर्न सभी के लिए भरना अनिवार्य नहीं होती है लेकिन जिनकी सालाना आय ढाई लाख (2,50,000 ) से ऊपर होती है उनके लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरना अनिवार्य होती है और उसके ऊपर जो टैक्स सरकार का अनुरूप बनाया गया उसके अनुसार टैक्स जमा करना पड़ता है ऐसा न करने की स्थिति में आपके ऊपर कई तरह के चार्ज लगाए जा सकते हैं और कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है सरकार के द्वारा इसके ऊपर ब्याज भी लगाई जा सकती है इसलिए साल में एक बार जो ढाई लाख से ऊपर कमाते हैं उनको इनकम टैक्स रिटर्न भरना जरूरी है || और जिनकी सालाना इनकम ढाई लाख रुपए से कम है वह भी इनकम टैक्स रिटर्न को भर सकते हैं क्योंकि इसके भरने के कई फायदे भी हैं तो चलिए अब जानते हैं

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के क्या-क्या फायदे हैं??

1- आय प्रमाण ( Income Proof )

 जैसा कि आप जानते ही हैं भारत सरकार के द्वारा कई योजनाएं लागू की जाती हैं जिसमें आय प्रमाण पत्र आवश्यक होता है इसके लिए हमें अपनी इनकम का प्रूफ देना पड़ता है प्रमाण देना पड़ता है तो उसके लिए इनकम टैक्स रिटर्न को हम दिखा सकते हैं आई का प्रमाण के रूप में हम इनकम टैक्स रिटर्न का इस्तेमाल कर सकते हैं

2- लोन लेने मे आसानी ( ITR for Loan )

अगर आप कोई बिजनेस करते है या भविष्य में कोई बिजनेस करना चाहते हैं और आपको लोन की आवश्यकता होती है तो उसके लिए ITR का होना बेहद ही जरूरी है बिना ITR के आपको बैंक के द्वारा लोन भी नहीं दिया जाता अब तो हम अगर कोई फोर व्हीलर कार गाड़ी के लिए लोन लेते हैं तो उसके लिए भी ITR  बैंक के द्वारा मांगी जाती है इसलिए किसी भी प्रकार के लोन के लिए इनकम टैक्स रिटर्न का होना अनिवार्य है ||

3- ADDRESS PROOF ( Address का प्रमाण )

 ITR को आधार कार्ड से भी लिंक किया जाता है जिसमे पता भी लिखा जाता है उसका एड्रेस भी लिखा जाता है जिससे यह भविष्य में एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी जमा की जाती है और इसको एड्रेस प्रूफ में भी लीगल माना जाता है ||

4- Visa के लिये आवश्यक

 यदि आप विदेश में पढ़ने, घूमने या किसी भी कारण जाना चाहते हैं तो उसके लिए भी इनकम टैक्स रिटर्न ( ITR ) का होना अनिवार्य है बिना इनकम टैक्स रिटर्न के वीजा भी आप अप्लाई नहीं कर सकते है ||

इनकम टैक्स रिटर्न हर वर्ष भरी जाती है और इसकी लास्ट डेट 31 जुलाई होती है || इसका वित्तीय वर्ष अप्रैल से मार्च तक चलता है और मार्च में जब साल खत्म होता है तो उस मार्च तक की रिटर्न 31 जुलाई तक भरी जाती है और अगर आप 31 जुलाई तक रिटर्न नहीं भर पाते हैं तो उसके बाद आपको उसकी लेट फीस और पेनाल्टी जमा करनी पड़ती है ||

जैसे जैसे 2022-23 की रिटर्न की आखिरी डेट 31 जुलाई थी किंतु अगर किसी की रिटर्न गलती से छूट गई है तो आप उसको अभी भी लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक फाइल कर सकते हैं उसके बाद पोर्टल 31 दिसंबर के बाद होटल 22 – 23 के लिए बंद कर दिया जाएगा ||

Post by

Anurag

 

Leave a comment