क्या आपको पता है कि एक ही व्यक्ति, एक से अधिक पैन कार्ड नहीं रख सकता ऐसा करने पर आपको इनकम टैक्स विभाग की तरफ से जुर्माना और सजा भी हो सकती है तो क्या करें अगर आपका पुराना पैन कार्ड खो गया है उसके लिए वही पुराने पैन कार्ड की दूसरी कॉपी ऑनलाइन आवेदन करके मंगवा सकते हैं वह भी मात्र ₹50 में || और वही नंबर का पैन कार्ड आपके पास दोबारा आपके घर पर आ जाएगा || तो चलिए जानते हैं पूरी जानकारी कैसे आप अपना पैन कार्ड दोबारा मंगवा सकते हैं Step by Step
इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर सर्च करना है रिप्रिंट पन कार्ड Reprint Pan Card
इसके बाद आपको गूगल में सबसे ऊपर सच में आए ऑप्शन लोगों मैनेजर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है || उसके बाद आपके सामने नीचे दिए गए फोटो वाली स्क्रीन खुल जाएगी ||
इसमें आपको अपना पुराना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा जो की 10 डिजिट का होगा उसके बाद आपको नीचे आधार कार्ड नंबर डालना होगा ( अगर पैन कार्ड किसी फर्म का है तो आपको आधार कार्ड नंबर नहीं डालना है ) इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि इसमें डालनी पड़ेगी और पैन कार्ड अगर किसी फॉर्म का है या किसी कंपनी का है तो उसके बाद उसका जीएसटी नंबर डाल दे और इसके बाद इसको नीचे कैपचे डालकर सबमिट कर दें || सबमिट करने के बाद आपको नीचे दिए गए चित्र की तरह उसमें नई विंडो खुल जाएगी ||
इसमें आपको बस मोबाइल नंबर पर टिक कर देना है और आई एग्री पर क्लिक करके जेनरेट ओटीपी कर देना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ||
आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी इसमें आपको डालकर वैलिडेट पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपकी एक नई विंडो खुल जाएगी ||
ओटीपी डालते ही आपकी पेमेंट वाली विंडो खुल जाएगी इसमें आपको ऑनलाइन पेमेंट जिस माध्यम से आप करना चाहते हैं उसे पर क्लिक कर करके आई एग्री पर क्लिक करके प्रोसीड तू पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है इसके बाद आपका फाइनल पेमेंट होने के बाद आपका एड्रेस पर आपका pan card एक हफ्ते के भीतर पहुंच जाएगा ||
1 thought on “How to Reprint Pan card : ऐसे कर सकते हैं आप अपने पैन कार्ड की दूसरी कॉपी online अप्लाई ||”