देशभर में जुलाई 2017 में जब जीएसटी लागू की गई तो सबका कहना यही था कि क्या जीएसटी से इतनी कमाई हो पाएगी कि जिस देश के सभी विभागों पर कार्य किया जा सके या जो वैट, एक्साइज से कमाई हो रही है उसके मुकाबले जीएसटी से उतनी कमाई की जा सकेगी ||
जीएसटी लागू होने के बाद बहुत सी दिक्कतें आई और समय-समय पर इसमें परिवर्तन भी किए गए और शुरुआत में जीएसटी से बहुत कम कलेक्शन सरकार के द्वारा हो रहा था लेकिन धीरे-धीरे यह इनकम बढ़ती गई और पिछले साल तो जीएसटी से सरकार की 1 लाख डेढ़ लाख करोड़ प्रतिमाह कलेक्शन भी हुआ ||
लेकिन अब तक का सर्वाधिक कलेक्शन जीएसटी का पिछले महीने यानी के अप्रैल 2024 में सरकार को हुआ अप्रैल 2024 में सरकार को टोटल 2.1 लाख करोड़ की जीएसटी कलेक्शन हुई है जो कि अब तक की जीएसटी लागू से लेकर आज तक में सबसे अधिक है और जीएसटी कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है ||
हालांकि जीएसटी के अलावा सरकार और भी कई तरीके से इनकम करती है जिसमें डायरेक्ट टैक्स इनकम टैक्स भी आता है जो की सरकार की दूसरी सबसे बड़ी इनकम होती है ||