शेयर मार्किट मे कब क्या हो जाये कोई नहीं जनता ऐसा ही कुछ कमाल करके दिखाया है गुजरात टूल रूम प्राइवेट लिमिटेड ( Gujrat tool room pvt ltd ) कंपनी ने जिसका पुराना नाम कुनाल फेब्रिकेटर्स प्राइवेट लिमिटेड ( Kunal febricators pvt ltd ) था ||
कंपनी ने शयेर मार्किट मे निवेशकों को ज़बरदस्त पैसा बना के दिया है || कंपनी के एक शेयर की कीमत आज से 5 साल पहले मात्र 50 पैसे थी और इसकी आज एक शेयर की कीमत लगभग 60 रुपये है अगर सरल शब्दों मे समझें तो अगर आपने 5 साल पहले इस ( GUJRAT TOOL ROOM PVT LTD ) कंपनी के 1 लाख के शेयर लिये होते तो आज उसकी कीमत 1 करोड़ रुपये हो गयी होती यानि आपको 11670% का मुनाफा मिलता ||
और अगर बात करें बीते एक साल की तो कंपनी ने 1 साल मे निवेशकों को 365% का मुनाफा बना के दिया है है कंपनी के एक शेयर की कीमत आज से एक साल पहले 8.58 रुपये थी और आज 60 रुपये है अगर रकम मे जाने तो 1 लाख रुपये के 1 साल पहले के शेयर आज 6 लाख की कीमत के हो गये होते ||
Gujrat tool room private limited कंपनी क्या करती है??
Gujrat tool room private limited कंपनी 5 सितम्बर 1991 मे शुरू की गयी थी जोकि पहले kunal febricators pvt ltd के नाम से जानी जाती थी || कंपनी फ़ूड, फार्मा कम्पनियों को मिनिराल्स सप्लाई करती है ||
आगे निवेश के क्या है संकेत
अगर निवेश की बात करें तो कंपनी ने पिछले 1 साल से ज़बरदस्त रिटर्न बना के दिया है || कंपनी पे किसी प्रकार का क़र्ज़ नहीं है और कपनी अच्छा प्रॉफिट भी बना रही है इसलिए कंपनी के आगे भी अच्छे नुवेश के साथ मुनाफे के चांस है ||
1 thought on “50 पैसे का शेयर पहुंच गया 60 रुपये पे || निवेशको को मिला 11670% का ज़बरदस्त मुनाफा ||”