जैसा कि आप जानते नहीं है कि भारत में दहेज लेना या दहेज लेना कि अपराध माना जाता है लेकिन कहीं ना कहीं आज भी शादी में बताइए देना और लेना आम बात है और यह भी सुनने को आता है कि दहेज न देने पर बारात कैंसिल कर दी गई या बारात वापस करी गई यह भारत में एक आम बात है ||
ऐसा ही ऐसा ही मामला देखने में सामने आया है यूपी के मुजफ्फरनगर से जहां पर दूल्हे के परिवार द्वारा दुल्हन के परिवार से करता कर की मांग की गई और जब दुल्हन के परिवार ने अपनी सारी कमाई जूता कर भी करता कर के बदले वैगन आर कर गिफ्ट करी तो दूल्हे के परिवार ने बारात लेकर आने से ही मना कर दिया ||
इसके बाद दुल्हन द्वारा दूल्हे के परिवार पर दहेज के लिए उसके परिवार को मजबूर करने का आरोप भी लगाया गया || सोचिए क्या बीती होगी उसे परिवार के ऊपर जिसकी सदा सिर्फ दहेज के कुछ सामान की वजह से लौट गई हो या आयी ना हो, ऐसे ना जाने कितने ही कैसे रोज भारत में हमारे सामने आते हैं ||