दहेज़ मे क्रेटा कार कि जगह Wagon R दी तो दूल्हे ने करदी शादी कैंसिल || Groom Demangs creata, cancels merrige after receive Wagon R ||

जैसा कि आप जानते नहीं है कि भारत में दहेज लेना या दहेज लेना कि अपराध माना जाता है लेकिन कहीं ना कहीं आज भी शादी में बताइए देना और लेना आम बात है और यह भी सुनने को आता है कि दहेज न देने पर बारात कैंसिल कर दी गई या बारात वापस करी गई यह भारत में एक आम बात है ||

Financejaankari.com / Daury system

ऐसा ही ऐसा ही मामला देखने में सामने आया है यूपी के मुजफ्फरनगर से जहां पर दूल्हे के परिवार द्वारा दुल्हन के परिवार से करता कर की मांग की गई और जब दुल्हन के परिवार ने अपनी सारी कमाई जूता कर भी करता कर के बदले वैगन आर कर गिफ्ट करी तो दूल्हे के परिवार ने बारात लेकर आने से ही मना कर दिया ||

इसके बाद दुल्हन द्वारा दूल्हे के परिवार पर दहेज के लिए उसके परिवार को मजबूर करने का आरोप भी लगाया गया || सोचिए क्या बीती होगी उसे परिवार के ऊपर जिसकी सदा सिर्फ दहेज के कुछ सामान की वजह से लौट गई हो या आयी ना हो, ऐसे ना जाने कितने ही कैसे रोज भारत में हमारे सामने आते हैं ||

Leave a comment