ज्यादातर देशों के सेंट्रल बैंक गोल्ड मेंटेन करते हैं क्योंकि गोल्ड एक स्टेबल असेट्स है और इकोनॉमिक्स क्राइसिस के समय मे यह देश को बचाने मे काम आता है ओर इसी लिये RBI के पास भी 8 लाख किलोग्राम gold है
लेकिन हमारे देश का ज्यादातर gold विदेशो मे रिजर्व है जैसे bank of इंग्लैंड मे भी भारत का gold रखा हुआ है,ऐसा इसलिए है क्योकि इंग्लैंड मुख्य गोल्ड मार्केट है ओर गोल्ड से जुड़े ट्रांसक्शन वहा से आसानी से हो सकते है लेकिन अब इंग्लैंड मे सोना रखने का एक बड़ा नुकसान भी है ||
अगर भारत के दक्षिणी देशो के साथ सम्बन्ध खराब हो जाते है तो ऐसे मे इंग्लैंड भारत का गोल्ड फ्रीज भी कर सकता है ऐसा इंग्लैंड ने अभी रूस के साथ भी किया, इंग्लैंड ने हाल मे ही रूस के 300 बिलियन की assets फ्रीज करदी थी ||
इसलिए इसी रिस्क को कम करने के लिये भारत ने 100 MT गोल्ड वापिस मंगाया है ओर इसे भारत का जो इंग्लैंड को गोल्ड रखने का किराया देना पढ़ रहा था वो भी नही देना पड़ेगा ||