Demat अकाउंट क्या है
जिस तरह से हमको पैसे का लेनदेन करने के लिए बैंक खाते की आवश्यकता पड़ती है || जब हमें एक जगह से दूसरी जगह पैसे भेजने हो या पैसे मांगने हो उसके लिए हमारा बैंक खाता होना चाहिए इस प्रकार से ही किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने हो या बेचने हो उसके लिए डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है ||
Demat अकाउंट कैसे खोले??
डिमैट अकाउंट हम किसी भी बैंक के सेविंग अकाउंट से लिंक कर करके भी खोल सकते हैं इस बैंक के द्वारा ही खोल सकते हैं और इसके अलावा डिमैट अकाउंट हम किसी ब्रोकर के किसी ब्रोकर के द्वारा भी हम डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हैं और अब हम कई प्रकार की थर्ड पार्टी ऐप से भी हम डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं जैसे GROWW, 5 Paisa, angel one.
इन सभी ऐप को डाउनलोड या उनकी वेबसाइट पर जाकर भी आप डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं ||
Demat Account खोलने के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
अब डिमैट अकाउंट खोलने के लिए हमें कुछ भी विशेष कागजों की आवश्यकता नहीं होती है केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हम कुछ ही मिनट में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं और शेर की सेल परचेस कर सकते है ||
Post by
Anurag