आज के इस दौर में लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है जितना ये लोन आसानी से मिल जाते है इस चीज की सुविधाएं हैं उतना ही इसके डिसएडवांटेज या कहे नुकसान भी है आज हम एक ऐप डाउनलोड करके कुछ डिटेल्स दे करके उनसे तुरंत अपने खाते में पैसे ले लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह पैसे हम कितने प्रतिशत मोती ब्याज पर लेते हैं या इसका कितना हमें भारी उसकी कीमत चुकानी पड़ती है और अगर हम इनका पेमेंट टाइम से नहीं देते हैं तो कितनी मानसिक प्रताड़ना या कितना हमको पेनल्टी झेलना पड़ता है तो चलिए आज हम यह छोटी ऐप से जो लोन लेते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी जानते हैं और देखेंगे कि अगर हम इनको लोन कि पेमेंट नहीं देते हैं तो उसे स्थिति में यह कंपनियां कैसे या क्या कर सकती हैं ||
एमेजरजेंसी Loan के नाम पे मोटी व्याज़
अगर आपको सच में कोई इमरजेंसी है तो ही इन अप से लोन ले नहीतो जब आप इन अप से लोन लेते हैं तो वह लोन हमें इतनी मोटी ब्याज पर मिलता है कि बैंक से डबल रेट पर हमको उसे ब्याज का भुगतान करना पड़ता है और एक दिन भी लेट होने पर उसके पेनल्टी लगाई जाती है ₹500 प्रति दिन के हिसाब से ₹600 प्रति दिन के हिसाब से जिसको अगर हम जोड़ लें तो ब्याज हमको बहुत ही मोती पड़ती है
तो इसलिए अगर बहुत ही ज्यादा इमरजेंसी की स्थिति हो तभी इन अप से लोन ले || इन अप से लोन लेना तो बहुत आसान हो जाता है किंतु उसका परिणाम आपको कई महीने तक सहना पड़ता है आप 5000 का लोन लेते हैं 6000 – 7000 तक आपको देना पड़ता है उस समय देखने में तो ऐसा लगता है कि 5000 की जगह 6000 का भुगतान हुआ लेकिन अगर आप उसको प्रतिशत में नपेंगे तो आपको बहुत मोटी ब्याज देनी पड़ती है और यह देनी भी आपको दो-चार महीने तक पड़ता है और जब आप इस apps से लोन लेते हैं तो इसमें आपको बहुत सी जानकारियां अपनी पर्सनल देनी पड़ती है जैसे कि अपना एड्रेस अपनी सारी कांटेक्ट लिस्ट तक आपकी यह सारी कांटेक्ट लिस्ट तक ले लेते हैं इसके बाद जब आप इसका भुगतान नहीं करते हैं तो यह आपके कांटेक्ट में जितने नंबर होते हैं उनमें से लोगों को फोन करके बताते हैं कि उन्होंने लोन लिया है लोन का भुगतान नहीं कर रहे हैं और भी अन्य कई तरीके से पैसे निकलवाने के लिए कदम उठाते है यहां तक की यह भुगतान न करने की स्थिति में आपके घर पर नोटिस भी भेजे भेजते हैं और स्वयं खुद भी उनके जो सेल्स पर्सन होते हैं वह आपके घर पर आकर भी आपको प्रताड़ित करते है || और फिर आप उसकी भुगतान के लिए दूसरी ऐप से लोन लेते हैं और तो ऐसे करके जो मिडिल क्लास लोग हैं EMIS के चंगुल में फंस जाते हैं तो जितना हो सके जब तक इमरजेंसी ना हो इन अप से लोन लेने से बचते रहे ||
Emi या किश्त की भुगतान न देने की स्थिति में क्या होता है??
अगर आप किसी भी EMI को एक या दो दिन तक देर करते हैं तो उसमें आपको पेनल्टी लगाई जाती है रोजाना की ₹500 या ₹600 अलग-अलग ऐप या अलग-अलग वेबसाइट के हिसाब से इसमें अलग-अलग पेनल्टी के रेट है और अगर उसके बाद भी आप भुगतान नहीं कर पाते हैं तो अप के जो स्टाफ है उनके द्वारा आपको कॉल करके डराया धमकाया जाता है और अगर आप नहीं देते हैं तो आपके जो कांटेक्ट लिस्ट होती है उनमें जो नंबर सेव है उनको कॉल करके बताया जाता है उसके बाद भी अगर आप नहीं भुगतान करते हैं तो यह लोन छोड़ नहीं जाता है आपके फिर उसके बाद घर पर नोटिस भेजे जाते हैं नोटिस भेजने के बाद आपके घर पर सेल्स का इनका स्टाफ आता है ||
तो फिर लोन की जरूरत होने पर क्या करें
वैसे तो इन अप से जो लोन लेता है वह इमरजेंसी में ही लेता है किंतु फिर भी अगर आपके पास समय हो तो बैंक से जाकर ही लोन ले इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आपको जो पैसे चाहिए वह किस कार्य के लिए चाहिए तो उसे कार्य से रिलेटेड आपको कागज तैयार करने पड़ेंगे उससे आपका बैंक से लोन हो जाएगा किंतु इसमें आपको समय जरूर लगेगा लेकिन भविष्य में इसका बहुत लाभ होगा ||
बैंक से लोन लेने का फायदा
जब आप किसी ऐप से लोन न लेकर के बैंक से लोन लेते हैं तो इसमें आपको बहुत फायदे होते हैं सबसे जो मेंन फायदा होता है वह है ब्याज दर आपको बैंक में बहुत ही कम ब्याज रेट पर पैसा मिल जाता है और भुगतान करने के लिए भी टाइम मिलता है और चेक बाउंस होने की स्थिति में भी आपको इतनी मोटी पेनाल्टियां नहीं लगाई जाती हैं और अगर आप कई महीने तक भी भुगतान करने में असमर्थ रहते हैं तो भी बैंक के द्वारा इतनी जल्दी कोई एक्शन नहीं लिया जाता है ||
Post by
Anurag