पैसा इन्वेस्ट करने से पहले चेक कर लें किसी भी स्टॉक के यह पांच रेश्यो : खुद करें अपने स्टॉक सेलेक्ट

शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले खुद चेक कर ले स्टॉक के यह सभी पांच रेशों जिसे आपको कंपनी के बारे में पता चल सके और आपकी इन्वेस्टमेंट आसान हो सके || तो चलिए जानते हैं कौन से पांच रेशों हैं जो किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले हमें देख लेने चाहिए ||

1- PE RATIO ( PRICE PER SHARE / EARNING PER SHARE )

इससे हम कंपनी की वैल्यूएशन को चेक कर सकते हैं कि अगर कंपनी का पी रेशों 20 से नीचे है तो यानी की कंपनी की वैल्यूएशन ठीक है यानी की कंपनी का शेर का प्राइस ठीक है उसकी वैल्यूएशन से ज्यादा नहीं है तो किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले उ प रेशों जरूर चेक करें कि वह 20 से ज्यादा तो नहीं है || 20 से नीचे काफी रेशों अच्छा माना जाता है ||

2- PB RATIO ( PRICE VALUE PER SHARE / BOOK VALUE PER SHARE )

PB रेश्यो उसके से हम अंदर वैल्यू स्टॉक ढूंढ सकते हैं कि जो स्टॉक कंपनी के जो स्टॉक का रेट है वह वैल्यू से कम है इस चीज का पता हम टीवी रेशों के थ्रू पता कर सकते हैं किसी भी स्टॉक में एक से पीवी रेशों काम होता है तो वह स्टॉक अच्छा माना जाता है या कंपनी का स्टॉक प्राइस अंडर वैल्यू माना जाता है

3- Return on Equity Ratio ROE ( Net Income / Average share holder equity )

रिटन ओं इक्विटी रेशों से हमें कंपनी के प्रॉफिट के बारे में पता चलता है हमेशा उन्हें कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए जिनका आर ओ ही ROE 20% से ज्यादा हो 3 साल में ||

4 – DEBT TO EQUITY RATIO DE ( TOTAL LIABILITIES / TOTAL SHARE HOLDER’S EQUITY )

DE रेशों से हमें कंपनी के फाइनेंशियल लेवरेज का आईडिया लग जाता है वह सभी कंपनियों में हमें इन्वेस्ट करना रिस्की होता है जिसका डेट टू इक्विटी रेशों एक से ज्यादा हो यानी कि द रेश्यो चेक करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि यह 1% से ज्यादा ना हो ||

5 – Current Ratio ( Current Assets / Current liabilities )

करंट रेशों से हमे कंपनी की लिक्विडिटी को इवेलुएट करने में मदद मिलती है किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि उसका करंट रेशों 1 से ज्यादा ना हो अगर उसे कंपनी का करंट रेशों 1 से ज्यादा है तो उसे कंपनी में इन्वेस्ट करना रिस्की हो सकता है ||

Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में किसी भी तरह के शेयर मे इन्वेस्ट करने एडवाइस नहीं करते हैं |किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||

Leave a comment