चीन की BYD कंपनी,एलोन मस्क की टेस्ला को पछाड़ बनी विश्व की नंबर वन इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी

जैसा कि आप जानते ही हैं विश्व में इलेक्ट्रिक कार का नाम अगर लिया जाए तो सबसे पहले नाम आता है टेस्ला का और टेस्ला का नाम सिर्फ इलेक्ट्रिक कर के उद्देश्य से ही सिर्फ नहीं लिया जाता अगर बात आती है स्टाइल फीचर्स की तो भी टेस्ला इसमें नंबर वन रहती है ||

पिछले कुछ समय से अपने स्टाइल और फीचर्स को लेकर सबकी पसंदीदा बनी टेस्ला काफी समय से इलेक्ट्रिक कारों की सेल में तेजी से वृद्धि कर रही है और इसी के चलते पिछले कुछ समय में एलोन मस्क की एशिया में भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने की भी योजना की खबरें समय-समय पर सुनने को मिलती रही है परंतु 2023 के आखरी क्वार्टर में चीन की BYD कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने एलोन मस्क की टेस्ला को टोटल यूनिट सेल के मामले में पीछे छोड़ दिया है ||

BYD ने टोटल 526409 ( पांच लाख छबिस हज़ार चार सो नो ) यूनिट कर के सेल करें है जबकि टेस्ला ने 494989 ( चार लाख चौरानवे हज़ार नो सो नवासी ) यूनिट सेल किए हैं हालांकि अगर पूरे साल की बात करें तो टेस्ला ने BYD से ज्यादा कार सेल करी है ||

टेस्ला ने जहां 2023 में 1.8 मिलियन कार सेल करी है वहीं चीन की BYD ने टोटल 1.57 मिलियन कर यूनिट सेल करें है ||

Leave a comment