अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन आया बंपर दान || उमड़ रही है भारी भीड़ ||

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं श्री राम जन्मभूमि राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 में हो चुका है और वहां पर 23 जनवरी 2024 को आम नागरिकों के लिए दर्शन खोल दिए गए हैं लेकिन भीड़ इतनी हो गई है कि वहां पर लोगों का सैलाब आ गया है और भीड़ को देखते हुए दर्शन का समय भी बढ़ा दिया है अब रात के 10:00 बजे तक श्री राम लाल जी के दर्शन लोग कर सकेंगे ||

भीड़ के साथ ही श्री राम मंदिर में चढ़ावा भी करोड़ों रुपए का चढ़ाया जा रहा है जैसा कि आप जानते ही हैं गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने 11 करोड़ का मुकुट श्री राम मंदिर में दान में दिया है वैसे ही नगद में भी और दूसरे रूप में भी करोड़ों रुपए का दान मिल रहा है ||

रिपोर्ट की माने तो श्री राम जन्मभूमि के सदस्य अनिल मिश्रा जी ने बुधवार को बताया कि एक दिन में 3 करोड़ 17 लख रुपए का दान श्री राम मंदिर में आया है || ट्रस्ट ने यह भी बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पहले ही 5000 करोड रुपए से अधिक का दान प्राप्त हो चुका है और मंदिर निर्माण के बाद भी कई हज़ार करोड़ रुपये अभी भी बचे हुए हैं लोगों से उसके बाद निवेदन भी किया गया कि अभी दान की आवश्यकता नहीं है और अगर बात करें दूसरे दान के रूप में तो लोग कई रूप में दान दे रहे हैं अगर बात करें अनाज की रस की दूध की या अन्य सामग्रियों की तो कई गोदाम भरे जा चुके हैं और अभी भी कई ट्रक भर भर कर कैसे अनाज और सामान भी भेजा जा रहा है लोगों के द्वारा उसके बाद भी लोगों से निवेदन किया गया कि अभी किसी भी अनाज की अन्य रूप की दान की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जितने भी गोदाम है वह सब भरे पड़े हैं और लेकिन लोगों की आस्था ऐसी है कि अभी भी कई ट्रक के ट्रक सामग्री के बाहर खड़े हैं ||

श्री राम जन्मभूमि में कई बड़े-बड़े अभिनेता, पॉलीटिशियन क्रिकेटर और भी देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों द्वारा दान दिया गया है ||

Leave a comment