Todays Market Quick updates || 1 जुलाई मार्किट जानकारिया ||

आज यानि 1 जुलाई 2024 की market की कुछ जानकारिया :

अर्नब कुमार चौधरी को भारतीय रिजर्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया। –

वित्त मंत्रालय ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली की सातवीं वर्षगांठ पर प्रशंसा की।

– 28 जून, 2024 को कारोबार की समाप्ति पर प्रचलन में 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य घटकर 7,581 करोड़ रुपये रह गया।

– आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि अप्रैल और मई के बीच राजकोषीय घाटा काफी कम हुआ है।

– आरबीआई ने आगे कहा कि राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्राप्त एसडीएफ को विपणन योग्य प्रतिभूतियों में उनके निवेश की मात्रा से जोड़ा जाना जारी रहेगा।

Leave a comment