CAA के लागू होने के 2 महीने बाद कल 14 दूसरे देशो से आये  अल्पसंख्यक लोगों को दी गयी भारत की नागरिकता ||

जब से भारत सरकार का कानून लाई है तब से ही यह कानून सुर्खियों में रहा है हमेशा इसका विरोध ही होता रहा है और लोगों ने इसका विरोध यह कहकर किया कि इससे कई समुदाय की नागरिकता चली जाएगी ||

किंतु अब जब CAA कानून लागू हो गया है और इसको लागू हुए 2 महीने हो गए हैं तो कल यानी के 18 मई 2024 को भारत सरकार ने पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए हिंदू, बौद्ध, क्रिश्चियन, सिख अल्पसंख्यक समुदाय के 14 लोगों को भारत की नागरिकता दी ||

इससे पहले बीजेपी के कई प्रवक्ता की तरफ से यह कहा भी गया है कि CAA कानून लोगों से नागरिकता लेने का नहीं बल्कि लोगों को नागरिकता देने का कानून है और यह भी किसी से छुपा नहीं है कि भारत के पड़ोसी देशों में रह रहे हिंदू और सिख समुदाय के लोगों का क्या हाल है तो वहां से प्लान करके आए भारत में रह रहे ऐसे लोग जिनको भारत की नागरिकता नहीं मिली है उनको कल अमित शाह जी ने भारत की नागरिकता दी और आगे भी जैसे-जैसे वहां के लोग जो भारत में कई वर्षों से रह रहे हैं और उनके पास भारत में रहने का कोई प्रमाण नहीं है उनको भारत सरकार द्वारा भारत की नागरिकता दी जाएगी ||

Financejaankari.com / Caa law

आप सभी लोगों की CAA कानून के बारे में क्या राय है अपने विचार जरूर हमें साझा करें ||

Leave a comment