Market share of Indian UPI companies ||  google pay, phone pe, Paytm जाने किसके है सबसे ज्यादा कस्टमर्स ||

जैसा कि आप सब जानते ही हैं हमारे देश में कैश की ट्रांजैक्शन कितनी कम हो चुकी है और लोग लगातार यूपीआई की तरह बढ़ते जा रहे हैं अब ज्यादातर पेमेंट जो है यूपीआई के माध्यम से ही की जाती हैं लेकिन क्या आपको यह पता है कि यूपीआई की जो अप हम उसे करते हैं उसमें सबसे ज्यादा ऐप कौन सी इस्तेमाल करी जाती है या किसी ऐप के माध्यम से सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन किए जाते हैं ||

तो चलिए जानते हैं कौन सी ऐप सबसे ज्यादा भारत में सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन करती है या कौन सी आपके पास सबसे ज्यादा कस्टमर्स है  ||

4- CRED

Financejaankari.com / Cred UPI

की एप्लीकेशन को भारत में लॉन्च किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन फिर भी इसने बहुत जल्दी अपने कस्टमर बनाने स्टार्ट कर दिए हैं और क्रेडिट का भारत की यूपीआई मार्केट में 1.04% का मार्केट शेयर है ||

3- Paytm

Financejaankari.com/ Paytm

भारत में सबसे पहले यूपीआई अपनी एप्प के माध्यम से स्टार्ट करने वाली ऐप पेटीएम जो की शुरुआत में सबसे ज्यादा कस्टमर के साथ मार्केट में बनी रही लेकिन कई विवादों और RBI की पॉलिसीज के उल्लंघन करने के नतीजे की वजह से इस एप्प के कस्टमर निरंतर दूसरी एप्प पर शिफ्ट होते गए और आज के समय में पेटीएम का कुल 8.39% ही मार्केट है यूपीआई मार्केट में और जब से RBI की न्यूज़ मार्केट में आई है तब से पेटीएम ने लगभग 5% अपने कस्टमर एक साथ इस ऐप में खो दिए ||

2- Google pay

Financejaankari.com/ Google pay

गूगल की ही कंपनी गूगल पे भी यूपीआई के अच्छे कस्टमर लगातार बनती जा रही है और भारत में यह यूपीआई कस्टमर केयर मामले में दूसरे नंबर पर आती है इसका भारत में यूपीआई पेमेंट का 37.4 % मार्केट शेयर है ||

1- Phone pe

Financejaankari.com/ phone pe

भारत में सबसे ज्यादा यूपीआई ट्रांजैक्शन वाली कंपनी फोन पर है जिसने मार्केट में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर बना रखा है जिसका मार्केट शेयर 48.3% है यानी एक तरफ दूसरी साड़ी अप जितना ट्रांजैक्शन भारत में करती हैं दूसरी तरफ अकेले फोन पर ही उतना ट्रांजैक्शन भारत में करती है ||

Leave a comment