दोस्तों अगर आप इंडियन स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि इंडियन शराब बनाने वाले ब्रांड की सेल पिछले 1 साल में 144% तक बड़ी है और आगे इसकी सेल में तेजी देखने को मिल रही है क्योंकि इंडिया की शराब अब विदेशो मे भी खूब बिक रही है ओर नंबर one विश्वकी का अवार्ड भी जीत रही है ||
भारतीय शराब कंपनी पिकार्डली एग्रो ने तो पिछले 1 साल में लगभग साढे 1300 परसेंट का निवेशकों को रिटर्न भी बना करके दिया है तो चलिए जानते हैं और ऐसी कौन सी शराब की कंपनियां है जिसमें इन्वेस्ट करके आगे हमें बंपर रिटर्न मिल सकता है ||
5- UNITED SPIRITS
पांचवें नंबर पर UB ग्रुप की यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी आती है जिनके पास मैकडॉवेल,ब्लैक लेबल,गोडवान जैसे बड़े-बड़े ब्रांड है और कंपनी का एक शेयर अभी ₹1200 पर ट्रेड कर रहा है इसका बेस्ट एंट्री प्राइस 1175 रुपए हो सकता है ||
4 – United Breweries
विजय माल्या भले ही लंदन चले गए हो लेकिन उनका लिखकर ब्रांड आज भी इंडिया में ऑपरेशन चल रहा है मैं बात कर रहा हूं किंगफिशर की जिसका आज भी बियर मार्केट में 50% का मार्केट शेयर है जिसका एक शेर अभी 1950 पर ट्रेड कर रहा है और उसका बेस्ट एंटी प्राइस 1900 रुपए हो सकता है ||
3- Sula Vineyards
यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी वाइन प्रोड्यूसर और सेलर कंपनी है कंपनी के एक शेर का प्राइस अभी 485 रुपये है ||
2- Radico
यह कंपनी भारत की सबसे महंगी व्हिस्की बेचती है जिसका नाम है रामपुर और इसकी एक बोतल का प्राइस ₹5 लाख रुपये है कंपनी के अभी एक शेर का प्राइस 1615 रुपए है ||
1- Piccadily Agro
इस कंपनी की इंद्री व्हिस्की सबसे ज्यादा बेची जाती है जिसकी एक लाख बोतल अभी तक बेच दी गई है और यही इनका सिग्नेचर ब्रांड भी है और इस कंपनी ने पिछले 1 साल में लगभग 1365% का रिटर्न भी अपने निवेशकों को बनाकर के दिया है इस कंपनी का एक शेर का प्राइस अभी 642 रुपये पर ट्रेड कर रहा है ||
Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में किसी भी तरह के शेयर मे इन्वेस्ट करने एडवाइस नहीं करते हैं |किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||