20 रुपये के नीचे के ये 5 पैंनी स्टॉक आगे जा सकते है 100 रुपये के पार || Top 5 best penny stock under 20 Rupees ||

दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो यह पांच पेनी शेयर अपने पोर्टफोलियो में जरूर रखें जिनके प्राइस अभी तो ₹20 के नीचे है लेकिन इनके फंडामेंटल इतने स्ट्रांग है कि यह आने वाले समय में आपको ₹100 के ऊपर भी जाते हुए दिख सकते है ||

5 – SBC Export

financejaankari.com / SBC Export share

एसबीसी एक्सपोर्ट गारमेंट की ट्रेडिंग, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट का काम करती है ओर इसने पिछले 10 सालों में 79% की कपांडिंग सेल ग्रोथ भी दिखाई है || इसका शेयर अभी 27 रुपए पर ट्रेड कर रहा है लेकिन इसका एंट्री प्राइस ₹21  रुपए होगा ||

4- Misthann Food

financejaankari.com / Mishtann Food share

मिष्ठान फूड राइस ट्रेडिंग और मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है और जल्दी ही इनका एथेनॉल का प्लांट भी स्टार्ट होने वाला है इसके एक स्टॉक की कीमत 18 रुपए है और इसका एंट्री प्राइस ₹15 रुपए तक हो सकता है ||

3 –  Sarveshwar Food

financejaankari.com / Sarveshwar food share

तीसरे नंबर पर आती है सर्वेश्वर फूड जो कि बासमती चावल की ट्रेडिंग और मैन्युफैक्चरिंग पिछले 20 साल से कर रहे हैं कंपनी ने पिछले 1 साल में 107 परसेंट की प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई है हालांकि कंपनी की सेल कुछ खास नहीं है इसका स्टॉक अभी नो पेपर ट्रेड कर रहा है और इसका अच्छा एंट्री प्राइस 7.50 रुपए हो सकता है ||

2- Swiss Military

Financejaankari.com / Swiss Military

यह कंपनी लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट सेल करती है जैसे कि लगेज, होम एप्लीयंस आदि कंपनी ने पिछले 3 सालों में लगातार 107 प्रतिशत तक की कंपाउंडिंग प्रॉफिट ग्रोथ भी दिखाई है फिलहाल इसका एक शेर ₹25 पर ट्रेड कर रहा है और बेस्ट एंट्री प्राइस ₹22 तक रह सकता है ||

1- South Indian Bank

Financejaankari.com / South Indian Bank

यह एक बैंकिंग सेक्टर की कंपनी है जिसकी पूरे भारत में 950 ब्रांच है और 1300 से भी ज्यादा अधिक एटीएम है और बैंक में लगातार पिछले 5 साल में प्रॉफिट ग्रोथ भी दिखाई है इस बैंक के एक शेर का प्राइस अभी ₹29 पर ट्रेड कर रहा है और बेस्ट एंट्री प्राइस 25 से ₹26 रुपये तक रह सकता है ||

Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में किसी भी तरह के शेयर मे इन्वेस्ट करने एडवाइस नहीं करते हैं |किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||

Leave a comment