क्या UPI पेमेंट से बढ़ जाता है खर्चा || cash के मुकाबले UPI से पेमेंट करने से बढ़ रहे है खर्चे ||

दोस्तों पिछले कुछ समय से भारत में यूपीआई पेमेंट कितनी तेजी से बड़ी है इसका आईडिया तो आप सभी को होगा ही लेकिन अब एक सर्वे के मुताबिक एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको सोचकर आप भी हैरान हो जाएंगे  दरअसल भारत में एक सर्वे के मुताबिक 74% लोगों ने यह कहा है कि काश में पेमेंट करने के मुकाबले यूपीआई में पेमेंट करने से इंसान के खर्च बढ़ जाते हैं या यूं कहें कि इंसान को पता नहीं चलता कि वह कितना स्पेंड कर रहा है और उसके पास जब काश होता है और जब वह सारे खर्चे अपने कैसे करता है तो उसको एक अनुमान रहता है कि मेरे पास कल हजार रुपए थे तो अब मेरे पास सिर्फ ₹200 बच्चे हैं तो उसे उसको अपने खर्चों का लगातार आइडिया लगता रहता है और वह अपने खर्चे कंट्रोल में रखता है या तो या फिर वह अपने जेब में पड़े पैसों के हिसाब से खर्च करता है परंतु यूपीआई में ऐसा नहीं है यूपीआई में भी हालांकि हम खर्चों का आइडिया लगा सकते हैं लेकिन जब हम यूपीआई से पेमेंट करते हैं तो इंसान को एक तरह से यह आईडिया नहीं रहता कि मेरी जेब खाली हो रही है या मेरे एक्सपेंस ज्यादा हो रहे हैं यूपीआई से पेमेंट करने पर उसको एक तरह से खर्च महसूस नहीं होता है तो इसी सर्वे से पता चला है कि 74% लोग कैश के मुकाबले यूपीआई से पेमेंट करने में खर्चों को अपने बढ़ा हुआ पाते हैं ||

तो दोस्तों आप भी जरूर बताइएगा की क्या आपने भी ऐसा महसूस किया है कि जब से यूपीआई आया है तो आपके एक्सपेंस बढ़ गए हैं या आपको पता नहीं रहता कि मैं खर्च यूपीआई से जब कर रहा हूं तो अपना खर्च ज्यादा कर दे रहा हूं ||

Leave a comment