2 Rs का ये पेंनी शेयर जल्दी देगा बम्पर रिटर्न || कंपनी के प्रॉफिट मे हो रही है लगातार बढ़ोतरी ||

₹2 का यह पेनी शेयर आपको जल्दी बना करके दे सकता है बंपर रिटर्न कंपनी के प्रॉफिट कंपनी के फंडामेंटल के बारे में सब कुछ जानेंगे विस्तार से उससे पहले हम जानते हैं यह कंपनी करती क्या है और कंपनी का नाम क्या है ||

कंपनी का नाम है GG ENGINEERING

कंपनी तीन तरह के बिजनेस में इंवॉल्व है जीजी इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिक पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग करती है इसके अलावा आयरन स्टील ट्रेडिंग में भी जग इंजीनियरिंग काम करती है इसके अलावा फूड पैकिंग और कोल्ड ड्रिंक में भी है कंपनी काम करती है ||

क्यों करे GG Engineering मे इन्वेस्ट

Financejaankari.com

दीदी इंजीनियरिंग में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि जो इसके प्रमोटर है वही अपनी होल्डिंग इसमें बढ़ा रहे हैं लगातार अगर आप देखेंगे प्रमोटर की जून 2023 के पहले क्वार्टर में 1.93% की हिस्सेदारी थी जो की सितंबर क्वार्टर में उन्होंने 1.97 की हिस्सेदारी बना ली इसके बाद दिसंबर क्वॉर्टर आते-आते कंपनी के प्रमोटर्स ने 3.61% तक की हिस्सेदारी अपनी इसमें बना ली थी ||

कंपनी के प्रमोटर्स का होल्डिंग बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि आप यह देख सकते हैं कि कंपनी के प्रॉफिट एंड लॉस में इसका रेवेन्यू लगातार बढ़ता जा रहा है और नेट प्रॉफिट भी इसका बढ़ता जा रहा है ||

अगर आप कंपनी के ईयर टू ईयर सेल की ग्रोथ देखेंगे तो कंपनी ने पिछले साल से इस साल 104% की सेल ग्रोथ करी है और कंपनी के प्रॉफिट में 115% तक की प्रॉफिट ग्रोथ हुई है ||

कंपनी के अभी एक शेर का प्राइस ₹2.62 पैसे है और पिछले 1 साल में कंपनी ने 165% का मुनाफा भी अपने निवेशकों को बना करके दिया है ||

Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में किसी भी तरह के शेयर मे इन्वेस्ट करने एडवाइस नहीं करते हैं |किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||

Leave a comment