दोस्तों पिछले कुछ समय में काफी ऊंचाई पर जाने के बाद अब NHPC के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है || जहां यह शहर एक महीने पहले 60 से ₹70 के बीच में ट्रेड कर रहा था वहीं पर इसने पिछले 1 महीने में अपना न्यू हाई 115 रुपए बनाया और निवेशकों को एक महीने में बहुत मोटा मुनाफा भी बना करके दिया || NHPC के अलावा और भी कई पीएसयू स्टोक्स ने पिछले 1 महीने से लेकर 6 महीने के बीच में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न बना करके दिया है || लेकिन अपना न्यू हाई बनाने के बाद शेयर में अब यह गिरावट क्यों देखी जा रही है तो चलिए जानते हैं एनएचसी NHPC के शेयर में गिरावट क्यों आ रही है ||
NHPC शेयर मे क्यों आ रही है गिरावट ??
दोस्तों एनएचपीसी ने अनाउंस किया है कि वह अपनी कंपनी के 2.5 % stake कंपनी के employee को as a सेल बेचेंगे || जो की 13 फरवरी को ओपन होगा और 16 फरवरी को क्लोज होगा || यही कारण है कि कंपनी के शेयर में एक हाई आने पर जब एंप्लॉई को 71 रुपए प्रति शेयर देने का अनाउंसमेंट किया गया तो शेयर में गिरावट देखी जाने लगी अभी कंपनी के एक शेर का प्राइस 96 है ||
NHPC मे आगे क्या करे ??
स्टॉक अभी अपने कलेक्शन मोड में है करंट लेवल से स्टॉक का सपोर्ट 84 रुपए है यहां से हम उम्मीद लगा सकते हैं स्टॉक अपने पिछले हाई 115 रुपए को तोड़कर नया हाई बन सकता है तब तक आप इसमें ट्रेड में बने रह सकते हैं और 75 रुपए के स्टॉप लॉस को मेंटेन करके चल सकते हैं ||
Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में किसी भी तरह के शेयर मे इन्वेस्ट करने एडवाइस नहीं करते हैं |किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||