दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का भी उद्घाटन हुआ लेकिन क्या आपको पता है कि इस मंदिर पर कितना पैसा लगा है और इस मंदिर की विशेषताएं क्या है और श्री राम जी के अलावा भी कौन-कौन से मंदिर वहां पर बनाए जा रहे हैं ||
श्री राम मंदिर बनने में टोटल 1500 करोड रुपए का खर्च अभी तक हुआ है और जबकि इसके लिए 5000 करोड़ से भी अधिक का दान मिल गया है लेकिन यह कोई साधारण मंदिर नहीं है इस मंदिर को बहुत ही सुंदरता और अलग-अलग शैलियों के साथ बनाया जा रहा है तो चलिए जानते हैं श्री राम मंदिर की विशेषताएं ||
अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर की विशेषताएं
श्री राम मंदिर परंपरागत नगर शैली में बनाया जा रहा है जो की तीन मंजिला मंदिर होगा जिसमें कुल 392 खंबे वह 44 द्वारा होंगे जिनमें स्वर्ण द्वारा भी शामिल रहेंगे मुख्य गर्भ ग्रह में प्रभु श्री राम का बाल स्वरूप श्री राम लला सरकार का विग्रह और प्रथम तल पर राम दरबार होगा ||
इसके अलावा पांच मंडप मंदिर में होंगे खाबो वह दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं
मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से होगा टोटल 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंह द्वार से अंदर जाना होगा
मंदिर के चारों ओर आयताकार परकोल रहेगा जिसमें चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति भगवान जी तठा भगवान शिव जी को समर्पित मंदिर निर्माण होंगे ||
उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, दक्षिण भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा इसके अलावा मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा ||
मंदिर में और भी मंदिर बनेंगे जिसमें महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषाद राज जी, माता शबरी वह देवी अहिल्या के मंदिर भी बनेंगे||
दक्षिणी पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीरणोंद्वार किया गया है तथा वहां जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई है ||