क्या आपको पता है क्यों मंगलवार को इतना शुभ दिन मना जाता है || ओर क्यों मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करना शुभ होता है ||


दोस्तों क्या आपको पता है मंगलवार का दिन इतना शुभ क्यों होता है || क्यों मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है || अगर आपको नही पता है तो चलो हम इसके पीछे की कहानी जानते है ||

रामायण मे जब श्री राम जी ने रावण का वध कर दिया था ओर उसके बाद विभीषण जी को वहा का राजा बना दिया था || यह समाचार लेकर हनुमान जी अशोक वाटिका जाते है ओर माता सीता हनुमान जी से पूरे एक महीने के बाद मिल रही होती है || हनुमान जी माता को रावण के वध की सूचना देते है जिसे सुनकर सीता माता बहुत खुश हो जाती है ओर हनुमान जी को कुछ देना चाहती है परन्तु उस टाइम माता के पास कुछ भी नही होता लेकिन माता उनको बहुत सिद्धिया का वरदान देती है जैसे की हनुमान जी कभी बूढ़े नही होंगे जिसका वर्णन हनुमान चालीसा मे भी किया गया है :

अस्त सिद्दी नव निधि के दाता

अस बार दीन जानकी माता


ओर सीता माता हनुमान जी से यह भी कहती है की आज ही के दिन मंगलवार को हनुमान तुम मेरे प्रभु की अंगूठी मेरे पास लाये थे ओर आज मंगलवार के ही दिन तुमने मुझे रावण वध का समाचार दिया ||

तो आज के दिन को हफ्ते के सातों दिन मे से ख़ास माना जायेगा || आज के दिन संसार भर मे तुम्हारे तेज ओर पराक्रम का वंदन होगा, आज के दिन जो तुम्हारी पूजा करेगा गुडगाँन गायेगा उस पर सदा सिया राम जी की किरपा रहेगी ||

इसलिये तुलसीदास जी भी कहते है

तेज़ प्रताप महा जग वंदन ||

जय सिया राम

जय हनुमान जी

Leave a comment