दोस्तों अगर आप भी नया पैन कार्ड बनाना चाहते हैं और आपके पास समय नहीं है कि आप किसी स्टोर पर जाकर आवेदन कर सके और 15 से 20 दिन का इंतजार कर सकें तो अब आपको नए पैन कार्ड के लिए किसी स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन ही आवेदन करके और मात्र एक दिन में अपना नया पैन नंबर मंगवा सकते हैं और सॉफ्ट कॉपी 1 दिन में डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं क्या है ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया वो भी step by step :
यह भी जाने पुराने पैन कार्ड का रिप्रिंट ऑनलाइन कैसे निकाले
नए पैन कार्ड के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर टाइप करना है न्यू पैन कार्ड अप्लाई ( New Pan Card Apply ) जैसा कि ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आपको दिखाई दे रहा है उसके बाद जो वेबसाइट सबसे ऊपर आ रही है (www.onlineservices.nsdl.com) इस पर क्लिक कर लेना है ||
ऐसा पेज आपके सामने आ जाएगा और जब ऐसा पेज आपके सामने आ जाए तो आपको कंटिन्यू विद पेन एप्लीकेशन ( Continue with PAN Application Form )फॉर्म पर क्लिक कर देना है इसके बाद नई विंडो ओपन हो जाएगी ||
इसके बाद ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह आपके पास नहीं विंडो खुल जाएगी जिसमें आपको एप्लीकेशन टाइप में न्यू पैन सेलेक्ट कर लेना है 49 ए और कैटेगरी में अगर आप अकेले अपने लिए ही पेन कार्ड बनाना चाह रहे हैं तो इंडिविजुअल सेलेक्ट कर लेना है यदि आप किसी फर्म के लिए कर रहे है तो उस पर फिर दूसरा ऑप्शन आपको सेलेक्ट करना पड़ेगा इसके बाद आपको अपना नाम डेट ऑफ़ बर्थ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल करके नीचे दिए गए कैप्चर कोड को डाल देना है इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है ||
इसके बाद आपके सामने ऊपर दिया हुआ स्क्रीनशॉट की तरह फॉर्म खुल जाएगा इसमें ऊपर दिये हुए तीन ऑप्शन आपके सामने आएंगे और उसमे पहले वाले पर ही क्लिक कर लेना है इससे क्या होगा कि आपका जब यह फॉर्म सबमिट होगा तो आधार नंबर पर आपके ओटीपी आएगा ओर उससे ही आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा || उसके बाद नीचे दूसरा ऑप्शन दिया है इस फिजिकल पैन कार्ड रिक्वायर्ड अगर आपको घर पर फिजिकल पैन कार्ड चाहिए हार्ड के रूप में तो उसके लिए इसकी 108 रुपए की फीस ऑनलाइन आपको जमा करनी पड़ेगी अगर आप घर पर अपना हाथ पैन कार्ड मांगना चाहते हैं तो आप उसे पर क्लिक कर सकते हैं अन्यथा आप नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें || इसके बाद फॉर्म में बच्ची सभी चीजों को भर दें और लास्ट में नीचे नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें इसके बाद फार्म का अगला पेज खुल जाएगा ||
अपनी पर्सनल डिटेल डालने के बाद ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह आपको नया पेज खुल जाएगा इसमें आपको अपनी किस तरह से आप अपनी इनकम कमाते हैं उसे तरह के उसे पर क्लिक करना पड़ेगा जैसे ऊपर दिया गया है सैलरी डिविडेंड या अन्य कोई बिजनेस अगर आप बिजनेस के थ्रू कमाते हैं तो जिस भी तरीके से आप पैसा कमाते हैं उसे पर क्लिक करना है और नीचे साड़ी अपना एड्रेस डिटेल वगैरा डाल देनी है उसके बाद आपको नेक्स्ट क्लिक NEXT पे कर देना है ||
अपनी सारी डिटेल की जानकारी देने के बाद आपके सामने ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे एरिया कोड एवं कोड रेंज मांगी जाएगी || अगर आपको अपने एरिया कोड एवं इत्यादि का नहीं पता है तो आप इस्पे Area code for pan card पर क्लिक करके नीचे अपने शहर नंबर के पहले डिजिटल पर क्लिक करके भी कोड का पता कर सकते हैं || और इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है इस तरह आपका फॉर्म तो पूरी तरह भर जाएगा बस आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करने बाकी रह जाएंगे वह अपनी नीचे जानते हैं कि डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करने हैं ||
सारी डिटेल भरने के बाद आपको अपनी आईडी और एड्रेस प्रूफ अपलोड करना होता है आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए आप आधार कार्ड,वोटर आईडी, राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और वह फाइल आपकी जेपीजी JPEG, या PDF फॉर्मेट में ही होनी चाहिए और उसका साइज 50 कब से ज्यादा नहीं होना चाहिए इसके साथ ही आपको अपने सिग्नेचर की एक सफेद कागज पर लिख करके फोटो खींच लेनी है इसके अलावा आपको अपनी फोटो भी अपलोड करनी होगी और सब कुछ अपलोड करने के बाद अगर लाल रंग का एरर नहीं आता है तो आप फाइल को सबमिट कर देंगे और अगर आपने फिजिकल पैन कार्ड ऑर्डर किया है तो उसके बाद आपको 108 रुपए की फीस अगले पेज पर जमा करनी होगी और अगर आपने नहीं किया है तो आपकी फाइल सबमिट हो चुकी होगी ओर फाइल सबमिट करने के बाद आपको इसकी रिसिप्ट नंबर ऑनलाइन आपके मैसेज में और आपकी मेल में आ जाएगा जिससे आप इसका ट्रैकिंग कर सकते हैं और अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं तो आपको अगले ही दिन आपका पैन कार्ड नंबर मिल जाएगा ||