दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है TATA मोटर्स के शेयर ने अपने निवेशकों को कितना पैसा बना के दिया है ओर इश्क शेयर भी रोज नये रिकॉर्ड बनता जा रह है || अगर पिछले 12 महाने की बात करें तो ये शेयर ने 102% का रिटर्न अपने निवेशकों को बना के दिया है आज से 12 महीने पहले tata के एक शेयर का price 400 रुपये लगभग था ओर आज इसका price 820 रुपये pe पहुंच गया है ओर अगर पिछले 5 साल मे देखो तो Tata के शेयर ने 350% से भी ज्यादा का मुनाफा अपने शेयर होल्डर्स को बना के दिया है आज से पांच साल पहले इसके एक शेयर का price 180 रुपये था ओर अभी भी ये शेयर रुकने का नाम नहीं ले रहा है || तो चलिए जानते है TATA MOTORS कंपनी के बारे मे ओर आगे शेयर के क्या है टारगेट प्राइस ||
TATA MOTORS
Tata मोटर्स ऑटोमोबाइल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है ओर TATA मोटर्स अपनी ट्रक, बस, ओर कारो की वजह से जानी जाती है भारत मे सबसे ज्यादा ट्रक tata के ही बेचे जाते है ओर अब तो सबसे ज्यादा कार बेचने मे भी ये भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बैन गयी है || ओर अगर बात करें इलेक्ट्रिक cars की तो TATA मोटर्स भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है इलेक्ट्रिक कार का 80% मार्केट शेयर tata के ही पास है ||
क्या है कंपनी के future प्लान
Tata कंपनी के पास इलेक्ट्रिक कार का 80% मार्केट शेयर है मतलब अगर भारत मे 100 इलेक्ट्रिक कार एक महीने मे बिकती है तो उसमे से 80 कार tata की सेल होती है || इसिलये tata का फोकस अब future को देखते हुई इलेक्ट्रिकल cars पर सबसे ज्यादा है ओर हाल ही मे कंपनी ने गुजरात मे एक नये 20 Gegawatt बैटरी प्लांट लगाने का ऐलान किया है ओर इस साल के अंत तक tata का सेमिकॉन्डक्टर का भी प्लांट gurjat मे स्टार्ट किया जायेगा ||
Tata motors शेयर मे निवेश करे या नही
अगर कंपनी के फंडा मेन्टल देखे जाये तो बहुत ही मजबूत है ओर कंपनी की मार्केट वैल्यू 3 लाख करोड़ रुपये है, कंपनी अच्छा मुनाफा भी बना रही है जिससे देखते हुए कंपनी के भविष्य मे भी शेयर के आगे जाने के बहुत चांस है कंपनी लगातार अपने नये प्लांट्स भी खोल रही है ओर इलेक्ट्रिक cars मार्केट मे भी अच्छा निवेश कर रही है हाल मे ही कंपनी ने बैटरी प्लांट लगाने का भी ऐलान किया है तो आगे भी हमें इस शेयर मे लगातार तेज़ी देखने को मिल सकती है ओर जल्दी ही शेयर 1000 रुपये के पार जाता हुआ भी दिखा सकता है ||
Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में किसी भी तरह के शेयर मे इन्वेस्ट करने एडवाइस नहीं करते हैं |किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||