दोस्तों क्या आपको पता है क्यों भाग रहा है IRFC का शेयर और क्या किसी ने कभी सोचा था कि यह डेढ़ सौ 176 रुपए तक पहुंच जाएगा || पिछले 10 महीने में आरएफसी का शेयर 500% तक बढ़ चुका है और इसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ तक पहुंच गया है || और वह भी इतनी जल्दी चलिए मोदी जी ने हमें यह दिन भी दिखा दिए और इतनी जल्दी दिखा दिए तो चलिए जानते हैं आईएफएससी के बारे में पूरी जानकारी कंपनी क्या करती है और कैसे ओर कब कब इसका शेयर कितने रुपए में पंहुचा ||
IRFC ( INDIAN RAILWAY FINANCE CORPORATION LIMITED )
IRFC कंपनी इंडियन रेलवे की फाइनेंस कंपनी है जो की इंडियन रेलवे का फंड देखती है ||
जून 2023 में IRFC का एक शेयर ₹32 रुपये का था इसके बाद अगस्त 2023 में यह ₹50 पर आ गया और देखते ही देखते इस शेयर ने 65 रुपये का high हाई टच कर लिया और उसके बाद लोगों को लगने लगा कि अब यह शेयर इससे ऊपर क्या ही जाएगा || लोगों को लग रहा था कि यह बहुत ज्यादा ओवरवैल्यूड हो चुका है लेकिन IRFC के शेयर ने जनवरी 2024 शुरुआत में डेढ़ सौ रुपए 150 का प्राइस टच करके सबको हैरान कर दिया और आज की तारीख 20 जनवरी 2024 में IRFC के एक शेयर का प्राइस लगभग 176 रुपए पर आ गया है और अभी भी इसमें अपर सर्किट लगा हुआ है ||
अगर बात करें रेलवे स्टॉक की तो खाली IRFC ही नहीं रेलवे के सभी स्टॉक मे पिछले 10 महीने में लगभग 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है और आगे भी इन शहर में तेजी बनी रह सकती है क्योंकि जितनी सरकारी कंपनियां है मोदी जी के बयान के बाद इनमें जबरदस्त तेजी देखी गई है ||
Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में किसी भी तरह के शेयर मे इन्वेस्ट करने एडवाइस नहीं करते हैं |किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||