अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो 2024 में आप इस शेर पर इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं शेयर का नाम है
आदित्य बिरला फैशन ADITYA BIRLA FASHION : आदित्य बिरला फैशन यूथ लोगों के कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक्स, हैंड bags, fashion Jewellery इत्यादि रिटेल मे बेचती है || यह एक हाई क्वालिटी का मिड कैप स्टॉक है जिसने अपनी ग्रोथ में अभी बहुत इन्वेस्टमेंट भी किया है || तो चलिए जानते हैं 2024 में स्टॉक में निवेश करने के क्या बड़े कारण है और कितना टारगेट इस स्टॉक का हम आगे मान सकते हैं ||
Own Good Brands
कंपनी, Nike, Reebok, पैंटालूंस जैसे फैशन ब्रांड का रिटेल करती है जिसकी कि युवाओं में जबरदस्त मांग है और युवाओ मे ज़बरदस्त उत्साह रहता है इनके प्रोडक्ट्स को लेके इसलिए इसकी लगातार आगे ग्रोथ देखी जा सकती है ||
Business Expansion
कंपनी ने अभी हाल में ही कई नये स्टोर ओपन भी किए हैं और कई एक्विजिशन भी की है जिससे कि आगे भी इसके बिजनेस में तेरी ही आएगी और इसकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी ||
क्या है टारगेट और कैसे करें इन्वेस्ट
अभी आदित्य बिरला फैशन का शेयर ₹220 के आस-पास ट्रेड कर रहा है इसके अगले टारगेट 300,350 और 400 तक है जो कि अगले एक से दो साल तक के लिए हैं ||
अगले 12 महीने के लिए आप 300 का टारगेट मान सकते हैं इसी तरह इसके आगे 6 महीने मतलब 18 महीने के लिए 350 रुपये का और अगर 2 साल के लिए देखें तो 400 तक का भी इसका टारगेट आप ले सकते हैं निवेश के लिए और अगर यह शेयर नीचे आता है तो आप इसको हर 10% पर इसमें SIP कर सकते हैं मतलब जैसे यह शेर अभी 220 रुपए पर है अगर यह 200 पर आता है तो आप इसमें और निवेश कर दें और 200 से 180 पर आता है तो और पैसा डाल दें इस तरीके से आप इसमें अपना शिप भी कर सकते हैं जिससे कि आपका इन्वेस्टमेंट और अच्छा होता जाएगा ||
Disclaimer : यह कंटेंट सिर्फ एजुकेशनल परपज से बनाया गया है हम किसी को भी इस कंटेंट में एडवाइस नहीं करते हैं इन शेयर में इन्वेस्ट करने के लिये हमेशा किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से ही अनुमति और एडवाइस ले || स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्ट करना में जोखिम हो सकता है || हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है ||