दोस्तों जानते हैं ₹50 के नीचे ऐसे 10 स्टॉक जिसमें आप इन्वेस्ट करके कम पूंजी में भी अच्छा पैसा बना सकते हैं यह 10 ऐसे स्टॉक है जिसमें प्रमोटर्स अपने स्टेट भी नहीं भेज रहे हैं और अच्छा मार्जन कमाने वाली कंपनी है इसके अलावा कंपनियों पर कर्ज भी कम है जिससे की कंपनियों के शेयर आगे जाने की बहुत उम्मीन्द है ||
तो चलिए जानते हैं कौन से सेक्टर मैं काम करती है और कंपनियों के बारे में भी जानते हैं ||
1- मीडिया एंड कम्युनिकेसन ( Media & Communication )
1.1 – TV 18 BRODCAST
tv18 ब्रॉडकास्ट ब्रॉडकास्टिंग और मीडिया सर्विसेस प्रोवाइड करती है हालांकि कंपनी का शेर अभी ₹60 के प्रिंस पर ट्रेड कर रहा है जिसका 52 वीक low प्राइस ₹27 है || tv18 ब्रॉडकास्ट को मुकेश अंबानी यानी कि रिलायंस ग्रुप own ( स्वामी )करता है ||
1.2- Hathway Cable
हाथवे केबल इंटरनेट और केवल की सर्विसेज प्रोवाइड कराती है इसको भी रिलायंस ग्रुप own ( swami ) करता है और इस कंपनी का शेर अभी ₹23 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है ||
2- Banking Sector
2.1 – Central Bank of India
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भारत सरकार के अधीन आता है अर्थात सरकारी बैंक है और इसका शेयर अभी ₹50 के आसपास ट्रेड कर रहा है ||
2.2- Ujjiwan small Finance Bank
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एक छोटा फाइनेंस बैंक है जिसके फंडामेंटल्स बहुत ही स्ट्रांग है और अभी पिछले क्वार्टर में ही कंपनी ने अच्छा खासा मुनाफा कमाया है यह कंपनी का शेयर अभी ₹58 पर ट्रेड कर रहा है
3- Consumer Goods
3.1- Misthan foods
मिष्ठान फूड्स राइस की ट्रेडिंग और प्रोसेसिंग का बिजनेस करती है कंपनी का प्रॉफिट प्रत्येक वर्ष बढ़ता जा रहा है और यह शेर अभी 18 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इस कंपनी के शेयर ने लगातार अपने निवेशकों को मुनाफा भी बना करके दिया है ||
3.2- Trident
यह कंपनी पेपर और होम टैक्सटाइल की मैन्युफैक्चरिंग करती है इसका शेयर प्राइस अभी 45 रुपए पर है ||
4- Metal
4.1- Shree Global trade fin ( LLOYDS )
लॉयड्स एंटरप्राइजेज स्टील और आयरन की ट्रेडिंग कंपनी है जिसका शेर अभी ₹35 पर ट्रेड कर रहा है कंपनी के फंडामेंटल अच्छे हैं कंपनी पर कर्ज भी कम है और कंपनी के पिछले क्वार्टर के मुनाफे भी अच्छे हैं ||
4.2- Ward Wizard
वार्ड विजार्ड एक टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है हालांकि इसका शेयर पिछले 1 महीने में 45% तक बढ़ गया है जो कि अभी 80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है ||
5- Electronics
5.1- Morepen Lab
कंपनी डिजिटल थर्मोमीटर,शुगर चेकर, और ब्लड प्रेशर की मशीन इत्यादि की मैन्युफैक्चरिंग करती है कंपनी का प्रॉफिट अच्छा है और इस कंपनी का शेयर अभी 47 रुपए पर ट्रेड कर रहा है ||
तो दोस्तों यह थे कुछ ऐसे शहर जो ₹50 के आसपास की प्राइस पर है और और सभी कंपनियां मुनाफे में है फंडामेंटली सभी स्ट्रांग है जिनके ऊपर काम कर्ज है और प्रमोटर इनके अभी अपना स्टेक बनाए हुए हैं ||
Note – इन सभी में ट्रेड करने से पहले आप कंपनी के बारे में जानकर और समझ कर ही ट्रेड करें ||