दोस्तों श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा उद्घाटन समारोह अभी 22 जनवरी को होना है लेकिन उससे पहले ही श्री राम श्री राम मंदिर से जुड़ी चीजों से लगभग 50, 000 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया गया है ||
जब से श्री राम मंदिर का निर्माण स्टार्ट हुआ है तभी से लोगों को इससे बिजनेस जेनरेट होना स्टार्ट हो गया है अगर हम इसी साल के जनवरी महीने की ही बात करें तो श्री राम लॉकेट, माला, श्री रामचरितमानस, श्री राम मंदिर के स्वरूप की सीनरी इत्यादि की मार्केट में जबरदस्त डिमांड देखी गई ||
जब गीता प्रेस के एमडी ने भी अपने इंटरव्यू मे बताया की पिछले 1 साल में श्री रामचरितमानस,हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पुस्तक की जबरदस्त मांग आई है और वह उनकी पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं इसके अलावा श्री राम मंदिर से जुड़े दूसरी लॉकेट श्री राम मंदिर स्वरूप की भी मार्केट में जबरदस्त डिमांड है और अगर रिपोर्ट्स की माने तो इस सबसे लगभग जनवरी में ही 50,000 करोड़ का व्यापार किया गया है ||
इसके अलावा और भी कई विभागों में जबरदस्त तेजी देखी गई है अयोध्या में सभी छोटे बड़े दुकानदार होटल मैं भी जबरदस्त व्यापार में तेजी आई है अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया गया, अयोध्या में नये रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है और 100 से भी ज्यादा नई ट्रेनों का संचालन अयोध्या में किया जा रहा है जिससे कि लाखों की संख्या में रोजगार और व्यापार के नए-नए अवसर प्रारंभ हो रहे हैं ||
आने वाले कई सालों तक अयोध्या में टूरिज्म तेजी से बढ़ता रहेगा जिससे की पूरी अयोध्या नगरी को इसका फायदा मिलेगा और नए-नए रोजगार और व्यापार के संस्थान भी उत्पन्न होंगे ||