मुंबई मे अगर आप रहते है तो आपके लिये एक दुख की खबर हो सकती है || क्योंकि मुंबई मे वड़ा पाव स्टॉल पे बैन लगा दिया गया है लेकिन ये बैन मुंबई मे अस्पतालो के 100 मीटर की दूरी के अंदर लगाया गया है ||
क्यों लगाया गया है बैन
सरकारी अस्पताल मे मरीजों और उनकी देखभाल करने वालो की सेहत को ध्यान मे रखते हुए BMC ने हस्पताल के 100 मीटर के दायरे मे वडा पाव, पकोड़े और अन्य स्टॉल पर बैन लगा दिया है ||
BMC सरकारी स्कूलों मे भी दे सकती है नोटिस
BMC जल्दी ही सरकारी स्कूलों मे भी स्कूलों के सभी 100 मीटर के दसरे के फ़ूड स्टॉल हटाने का नोटिस जल्दी ही दे सकती है ||
BMC का कहना है की बच्चे भी जंक फ़ूड कहा के बीमार पड़ते है इसलिए स्कूलों के बाहर के भी सभी फ़ूड स्टॉल को हटाया जायेगा ||