क्या आपको पता है शेयर मार्केट का सबसे महंगा शेयर कौन सा है : जाने सबसे मेहंगे शेयर के बारे मे पूरी जानकारी

अगर आप भी शेयर मार्केट में दिलचस्पी रखते हैं तो क्या आपको पता है कि शेयर मार्केट में सबसे महंगा शेयर कौन सी कंपनी का है और उसकी कीमत कितनी है || और जब यह शेयर, शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था तो इसकी कीमत कितनी थी ??

financejaankari MRF share

दोस्तों शेयर मार्केट के सबसे महंगे शेयर का नाम है MRF TYRE || एमआरएफ MRF टायर का नाम आपने जरूर सुना होगा और जरूर ही अगर आपके पास कोई गाड़ी है तो इसका टायर भी आपने कभी ना कभी इस्तेमाल किया होगा || आज 12 जनवरी को MRF कंपनी के एक स्टॉक की कीमत 1,34,177 ( एक लाख चोतिस हज़ार एक सौ सत्ताहतर ) रुपए है और आज से 1 साल पहले इस स्टॉक की कीमत लगभग 92 हजार रुपए थी || अगर बात करें इस स्टॉक की सबसे न्यूनतम कीमत की या लिस्टिंग प्राइस की तो लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹1700 था और इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस शेर पर जिसने इन्वेस्ट किया होगा उसको इस शेर ने पिछले सालों में कितना प्रतिशत का मुनाफा बनाकर के दिया होगा और अगर ऑल टाइम मुनाफे की बात करें तो लगभग 15000 प्रतिशत का मुनाफा इसके शेयर अगर शुरुआत में किसी ने लिया होगा तो आज की तिथि में उसको हो चुका होगा ||

आखिर क्यों है MRF TYRE का शेयर इतना महंगा

Financejaankari.com/MRF शेयर

दोस्तों जैसा मैंने आपको अभी ऊपर बताया कि जब यह शेयर, शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था तो इसका प्राइस लगभग 1700 ₹ था तो क्यों आज की डेट में इसका प्राइस इतना 134000 तक हो गया?इसका कारण यह है कि हर साल इस कंपनी ने अच्छी ग्रोथ करी अच्छी सेल करी जिससे कि इस शेयर की कीमत लगातार बढ़ती गई और बढ़ते बढ़ते यहां तक पहुंच गई तो इस शेयर का इतना महंगा होने का कारण यही है कि इसकी हमेशा से जो है ग्रोथ अच्छी रही जिससे कि इसका प्राइस बढ़ता गया और आज इतना ऊपर हो गया है ||

Leave a comment